Madurai Train Fire Video: ट्रेन में बना रहे थे कॉफी, हो गया विस्फोट… 10 लोगों की मौत
मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने हादसे को लेकर कहा कि आज सुबह साढ़े 5 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर रुके हुए कोच में आग लग गई. उन्होंने कहा कि वे तीर्थयात्री थे और उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे. आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया.
Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै में हुए बड़े ट्रेन हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. हादसा पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में हुआ. ट्रेन लखनऊ से मदुरै जा रही थी. यात्रियों ने कथित तौर पर गैस सिलेंडर को रखा था जिसके कारण आग लगी. मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने हादसे को लेकर कहा कि आज सुबह साढ़े 5 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर रुके हुए कोच में आग लग गई. उन्होंने कहा कि वे तीर्थयात्री थे और उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे. आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया. हादसे से 55 लोगों को बचाया गया. इधर, दक्षिणी रेलवे की ओर से तमिलनाडु ट्रेन में आग हादसे में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. बता दें, जिस डिब्बे में आग लगी थी वह एक प्राइवेट पार्टी कोच था और उसमें सवार यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे. घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी मिली है, जिससे पता चलता है कि डिब्बे में खाना पकाया जा रहा था.