12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया अतीक अहमद के गिरोह का मुंबई-नोएडा में बेनामी संपत्तियों की जांच शुरू, पुलिस का एक्शन तेज

माफिया अतीक अहमद और उसके गिरोह के सदस्यों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई नामी और बेनामी संपत्ति की जांच करा उसे जब्त करने का सिलसिला लगातार जारी है. पुलिस का शिकंजा अभी और कसेगा.

Prayagraj: माफिया अतीक अहमद और उसके गिरोह के सदस्यों का आर्थिक साम्राज्य पर पुलिस का शिकंजा अभी और कसेगा. अवैध रूप से अर्जित की गई अतीक की नामी, बेनामी संपत्ति की जांच करा उसे जब्त करने का सिलसिला लगातार जारी है. अब पुलिस को माफिया की नोएडा और मुंबई में करोड़ों की जमीनों का पता चला है. अतीक अशरफ और उसके परिवार द्वारा अर्जित इन बेनामी संपत्तियों की सूचना पुलिस को उसके के करीबी ही दे रहे हैं.

माफिया अतीक के रिश्तेदार, विरोधी, पार्टनर और मुखबिरों ने पुलिस को नोएडा और मुंबई में अतीक की जमीन होने की सूचना दी है. पुलिस को कुछ दस्तावेज भी दिए गए हैं. इसी आधार पर पुलिस ने मुंबई के एक बिल्डर की गोपनीय जांच शुरू कराई है. कहा जा रहा है कि इस बिल्डर के साथ रुपये लगाकर अतीक मुंबई के मुंबरा इलाके में जमीनें खरीदीं, फ्लैट्स बनाए. सूचना के बाद पुलिस ने जांच कराई तो मामला कुछ हद तक सही पाया गया.

इसके बाद एक दरोगा को मुंबई भेजकर जांच कराई जा रही है ताकि सच पता चल सके और दस्तावेज जुटाने के बाद कार्रवाई की जा सके. इसी प्रकार नोएडा में किसी और के नाम जमीन खरीदने की सूचना की भी जांच पुलिस ने शुरू की है. पुख्ता सबूत और दस्तावेज मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. अभी तक पुलिस और ईडी ने अतीक की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है.

माफिया के जेल में बंद दोनों बेटों पर शिकंजा कसने की तैयारी

बता दें कि माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद दोनों बेटों मोहम्मद उमर और अली अहमद पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है. प्रयागराज पुलिस को अदालत की मंजूरी का इंतजार है. पुलिस ने दोनों बेटों का बयान दर्ज करने के लिए इजाजत की अर्जी दाखिल कर दी है. मामला बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का है. उमर-अली के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने की खुल्दाबाद थाने में 26 अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई थी.

एक बार फिर मुश्किल में अतीक अहमद का परिवार

माफिया घोषित किए गए पिता अतीक अहमद की हत्या के बाद करीबी बिल्डर और हिस्ट्रीशीटर ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. दोनों बेटों अली अहमद, उमर के अलावा असाद कालिया, एहतेशाम करीम, अजय और मोहम्मद नुसरत भी आरोपी बनाए गए थे. 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी नहीं देने पर अपहरण कराने, जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. देवघाट झलवा में 15 करोड़ रुपये की जमीन अली और उमर के नाम करने का दबाव बनाया जा रहा था.

इस मामले में दोनों बेटों पर शिकंजा कसने की तैयारी

पिछले दिनों एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद अहमद और मोहम्मद मुस्लिम की बातचीत का ऑडियो सामने आया था. ऑडियो में अतीक के बेटे असद अहमद की तरफ से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकी सुनी जा सकती थी. बता दें कि शिकायतकर्ता बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम अतीक गैंग का मेंबर है. उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटों और अन्य पर आईपीसी की धारा 386, 307, 147, 364, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में अदालत की मंजूरी मिलने के बाद अतीक परिवार की एक बार फिर मुश्किलें बढ़नेवाली हैं. 15 अप्रैल को माफिया से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें