10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद गैंग के शूटर असद कालिया गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

प्रयागराजः अतीक अहमद के गैंग के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई जारी है. अतीक के गिरोह के एक और शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. असाद कालिया को यूपी पुलिस ने बुधवार को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है.

प्रयागराजः अतीक अहमद के गैंग के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई जारी है. अतीक के गिरोह के एक और शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. असाद कालिया को यूपी पुलिस ने बुधवार को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. काल‍िया माफिया अतीक का बेहद करीबी सदस्य बताया जाता है. असाद कई मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस ने असाद कालिया पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.

असाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अतीक अहमद के करीबी शूटर असाद कालिया को आज प्रयागराज के धूमनगंज से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा उसके दो साथी को पकड़ा गया. कालिया काफी समय से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस असाद कालिया से पूछताछ कर रही है.

STF बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम हिरासत में

बता दें कि प्रयागराज में माफ‍िया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने और बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ की टीम ने बुधवार को लखनऊ से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को उठा लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

फोन कॉल को लेकर कई बिंदुओं पर पूछताछ

एसटीएफ ने मो. मुस्लिम के साथ अतीक के वाट्सअप चैट और असद के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये एक्शन लिया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई कि ऑडियो में आवाज असद व मुस्लिम की ही है. इसके साथ ही फोन काल के समय को लेकर भी अभी प्रमाणिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है. एसटीएफ ऑडियो की जांच करने के साथ बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से इन बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. ऑडियो के आधार पर उसके माफिया से कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं.

Also Read: पुलिसवाले की बेटी कैसे बनी UP की ‘मोस्ट वांटेड’? जानें अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन की कहानी
अतीक ने जेल में आकर मिलने की कही बात

सोशल मीडिया में एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है. इसके स्क्रीन शॉट में अतीक कथित तौर पर बिल्डर से कह रहा है, ‘मैं अभी मरा नहीं हूं. मुझसे जेल में आकर मिलो. मेरे बेटे न डॉक्टर बनेंगे, न ही वकील. ज्यादा ईडी-ईडी मत करो. अभी तुम्हारे घर पर ईडी ने छापा नहीं मारा है. तुम्हारा कोई पैसा सीज नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें