17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराजः माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपियों ने चित्रकूट से बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

प्रयागराजः अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके से ही तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान कई नए खुलासे हो रहे हैं.

प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल की रात को पुलिस के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके से ही तीनों हत्यारोपियों को  गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान कई नए खुलासे हो रहे हैं. अब अतीक-अशरफ हत्याकांड में चित्रकूट से कनेक्शन सामने आया है.

अतीक-अशरफ के हत्यारे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों ने पहले इस वारदात को अंजाम देने से अपना-अपना फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे. इन तीनों ने चित्रकूट के पते पर फर्जी आधार बनवाए थे. जिसका उपयोग कर उन लोगों ने प्रयागराज के होटल में कमरा बुक कराया गया था.

अतीक अहमद के शरीर में मिली थी 9 गोलियां

बता दें कि 5 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अतीक के शरीर में 9 गोलियों के निशान पाए गए थें, जिसमें एक गोली सीधे सिर पर और 8 गोलियां छाती और पीठ पर मारी गई थीं. जबकि उसके भाई अशरफ के शरीर से 5 गोलियां बरामद की गईं, जिसमें एक गोली सिर पर और 5 गोलियां उसके पीठ पर मारी गई थी. इस पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है.

Also Read: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के समर्थन में प्रोफेसर ने दिया धरना, कहा-पुलिस बेवजह ना करें परेशान
माफिया अतीक को पहले से था खतरे का आभास

अतीक ने कोर्ट में पेशी पर जाने पर जाने के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया था कि ये लोग मुझे मारने का षड्यंत्र रच रहे हैं, मैं आप लोगों के वजह से ही सुरक्षित हूं. आपको बता दें कि माफिया अतीक पर उस वक्त ताबड़तोड़ गोली मारी गई जब वह लाइव मीडिया से बातचीत कर रहा था. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की कैदियों की सुरक्षा में हुए चूक और पुलिस फोर्स के सामने हुए ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान उचित के तरीके से जवाबी कार्रवाई न करने को लेकर कड़ी आलोचना हो रही है. वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें