17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरठः यूपी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बदन सिंह बद्दो कौन है, जानिए आखिर कहां है फरार

मेरठः यूपी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बदन सिंह बद्दो एक बार फिर सुर्खियों में है. कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की तलाश में पुलिस अलग-अलग छापेमारी कर रही है. आइए जानते हैं बदन सिंह कौन है और कहां फरार है.

मेरठः यूपी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बदन सिंह बद्दो एक बार फिर सुर्खियों में है. कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की तलाश में पुलिस अलग-अलग छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक फरार बदमाश से संबंधित कोई सुराग पुलिस को नहीं मिली है. आइए जानते हैं कौन है बदन सिंह और कहां फरार है.

बदन सिंह कौन है

बदन सिंह बद्दों यूपी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है. बदन सिंह उत्तर प्रदेश के मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के पंजाबीपुरा का रहने है. पहले वह एक मामूली सा ट्रक ड्राइवर था. लेकिन मारपीट और जानलेवा हमले की छोटी-मोटी घटनाओं से वह तेजी से फेमस होने लगा और उसका नाम मुख्यारोपियों में शामिल हो गया.

पीएम मोदी की रैली में हुआ था फरार

दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी 28 मार्च 2019 को मेरठ में चुनावी रैली कर रहे थे. उस दौरान बदनसिंह बद्दो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बदन सिंह बद्दो फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था. जहां उसे गाजियाबाद कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद बदन सिंह ने पुलिसकर्मी के साथ गाजियाबाद से मेरठ होटल में आ गया.  जहां कोल्डड्रिंक सभी पुलिस कर्मियों को नशीली पदार्थ मिलाकर दे दिया. और मौके देखकर फरार हो गया. तभी से बदन सिंह फरार है.

Also Read: UP में लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, आजमगढ़ सहित कई शहरों में ATS की छापेमारी, PFI से जुड़े 55 संदिग्ध हिरासत में
बदन सिंह बद्दो की तलाश में जुटी पुलिस

कुख्यात बदमाश बदन सिंह का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. यूपी की पुलिस सहित देश की कई पुलिस बदन की तलाश में जुटी हुई है. इतना ही नहीं प्रदेश की पुलिस और STF यानि की (स्पेशल टास्क फ़ोर्स) को अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है बदन सिंह भारत की सुरक्षा एजेंसी को चकमा देकर विदेश फरार हो गया है. फिलहाल आपको बता दें ढाई लाख के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो पर डीजीपी की ओर से पांच लाख के इनाम की सिफारिश शासन को भेजी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें