14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मागे पर्व: मांदर की थाप पर मागे मिलन समारोह में थिरके पूर्व सीएम मधु कोड़ा

मागे मिलन समारोह के पूर्व पुजारी गुरुचरण पूर्ति ने आदिवासी रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की. इसके बाद मागे पर्व के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा, विधायक दशरथ गागराई एवं विजय सिंह गागराई मागे के गीत पर मांदर एवं नगाड़ा पर जमकर थिरके.

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी. रांची के धुर्वा स्थित सरना स्थल में सिंहभूम आदिवासी समाज, हरिहर सिंह रोड, रांची के सौजन्य से मागे पर्व पर मागे मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई, पूर्व विधायक देवेंद्र नाथ चंपिया, लोकायुक्त सचिव सचिन्द्र बिरुवा, सेल्स टैक्स कमिश्नर मोहन सिंह दोराईबुरु, एडीएम चिंटू दोराईबुरु समेत अन्य लोग मांदर की थाप पर जमकर थिरके. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि मागे पर्व प्रत्येक आदिवासी बहुल गांव में धूमधाम से मनाने की जरूरत है.

मांदर की थाप पर थिरके पूर्व सीएम मधु कोड़ा

मागे मिलन समारोह के पूर्व पुजारी गुरुचरण पूर्ति ने आदिवासी रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की. इसके बाद मागे पर्व के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा, विधायक दशरथ गागराई एवं विजय सिंह गागराई मागे के गीत पर मांदर एवं नगाड़ा पर जमकर थिरके. हर्षोल्लास के साथ मागे पर्व मनाया गया.

Also Read: Tiger News: दिखा बाघ, लोगों में दहशत, गढ़वा का वन विभाग अलर्ट

मागे पर्व का उत्साह

मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि मागे पर्व प्रत्येक आदिवासी बहुल गांव में धूमधाम से मनाने की जरूरत है. विधायक दशरथ गागराई ने लोगों को मागे पर्व की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए लोगों से खुशीपूर्वक पर्व मनाने की अपील की एवं कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी लोग मागे पर्व खुशी के साथ मनाएं. उन्हें हर तरह की मदद की जायेगी. इसमें मुख्य रूप से दामोदर सिंकू, दमयंती सिंकू, बबली दोराईबुरु, डॉ पंकज बोदरा, डॉ मनोज कोड़ा, चंदन होनहागा, गुरु चरण सिंकू समेत काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से भेजे गए चेन्नई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें