Loading election data...

Magh Amavasya 2024: माघ अमावस्या कब है? जानें सही तारीख, पूजा विधि और व्रत के नियम

Magh Amavasya 2024: माघ मास की अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान-दान के अलावा मौन व्रत भी रखने का खास महत्व है, इसके साथ ही इस दिन मौन रहकर जप, तप, साधना, पूजा-पाठ किए जाते हैं.

By Radheshyam Kushwaha | December 25, 2023 3:06 PM

Maghi Amavasya 2024: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है. माघ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहते हैं, इस दिन मनुष्य को मौन रहना चाहिए और गंगा, यमुना या अन्य पवित्र नदियों, जलाशय अथवा कुंड में स्नान करना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार मुनि शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है, इसलिए इस दिन मौन रहकर व्रत करने वाले व्यक्ति को मुनि पद की प्राप्ति होती है. साल 2024 में माघ अमावस्या 09 फरवरी को मनाई जाएगी. मौनी अमावस्या तिथि की शुरुआत 09 फरवरी 2024 को 08 बजकर 04 मिनट पर होगी और 10 फरवरी 2024 को 04 बजकर 31 मिनट पर अमावस्या तिथि की समाप्ति होगी. माघ मास में होने वाले स्नान का सबसे महत्वपूर्ण पर्व अमावस्या ही है, इस दिन स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व है.

माघ अमावस्या व्रत और धार्मिक कर्म

  • मौनी अमावस्या के दिन सुबह स्नान नदी, सरोवर या पवित्र कुंड में स्नान करना चाहिए.

  • अमावस्या के दिन स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए.

  • इस दिन व्रत रखकर जहां तक संभव हो मौन रहना चाहिए.

  • इस दिन गरीब और भूखे व्यक्ति को भोजन अवश्य कराएं.

  • अनाज, वस्त्र, तिल, आंवला, कंबल, पलंग, घी और गौ शाला में गाय के लिए भोजन का दान करें.

  • यदि आप आर्थिक रूप से संपन्न हैं तो गौ दान, स्वर्ण दान या भूमि दान भी कर सकते हैं.

  • हर अमावस्या की भांति माघ अमावस्या पर भी पितरों को याद करना चाहिए.

  • इस दिन पितरों का तर्पण करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Also Read: Eclipse 2024 In India: साल 2024 में कुल कितने लगेंगे ग्रहण, जानें भारत में कब दिखेगा और किसका लगेगा सूतक काल
माघ अमावस्या का महत्व

माघ अमावस्या पर मौन रहने का विशेष महत्व बताया गया है. वहीं यदि मौन रहना संभव न हो तो अपने मुख से कटु वचन न बोलें. वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक कहा गया है और अमावस्या के दिन चंद्र दर्शन नहीं होते हैं, इससे मन की स्थिति कमजोर रहती है. इस दिन मौन व्रत रखकर मन को संयम में रखने का विधान बताया गया है. भगवान विष्णु और शिव दोनों की पूजा का विधान है.

साल 2024 में कब-कब है अमावस्या तिथि

  • 11 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को पौष अमावस्या

  • 09 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को माघ अमावस्या

  • 10 मार्च 2024 दिन रविवार को फाल्गुन अमावस्या

  • 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को चैत्र अमावस्या

  • 08 मई 2024 दिन बुधवार को वैशाख अमावस्या

  • 06 जून 2024 दिन गुरुवार को ज्येष्ठ अमावस्या

  • 05 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को आषाढ़ अमावस्या

  • 04 अगस्त 2024 दिन रविवार को श्रावण अमावस्या

  • 02 सितंबर 2024 दिन सोमवार को भाद्रपद अमावस्या

  • 02 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को अश्विन अमावस्या

  • 01 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को दिवाली, कार्तिक अमावस्या

  • 01 दिसंबर 2024 दिन रविवार को मार्गशीर्ष अमावस्या

  • 30 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को पौष अमावस्या

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version