माघ मास शुरू, इस महीने भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये काम, इन बातों का रखें ध्यान

Magh Month 2024: हिंदू धर्म में माघ महीने का विशेष महत्व है. माघ महीन में प्रयागराज में संगम तट पर गंगा स्नान करने का विधान है, इससे कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है.

By Radheshyam Kushwaha | January 26, 2024 8:13 AM

Magh Month 2024: माघ मास हिंदू कलैंडर का 11वां महीना है, इस महीने को बेहद पवित्र माना जाता है. माघ महीना 26 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार से शुरू हो गया है. माघ मास की समाप्ति 24 फरवरी 2024 को माघ पूर्णिमा पर होगी. माघ महीन में प्रयागराज में संगम तट पर गंगा स्नान करने का विधान है, इससे कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है. एक माह तक लोग यहां कल्पवास करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि संगम तट पर स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं और व्यक्ति के कष्टों से राहत मिलती हैं. पद्म पुराण के मुताबिक, जो त्रिवेणी संगम पर नहाता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. प्रयागराज में गंगा, यमुना, और सरस्वती नदी का संगम है, इस संगम स्थल को त्रिवेणी कहा जाता है. यहां कई साधु, संत, कल्पवास कर धार्मिक कार्य करते हैं.

माघ मास में क्या दान करना चाहिए?

माघ मास में गुड़, तिल और कंबल का दान बेहद फलदायी माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक ऐसा करने से हर तरह के रोग दूर होते हैं. माघ माह का शनिवार बहुत खास माना जाता है. इस दिन काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करने से शनि देव की खास कृपा मिलती है.

माघ माह में क्या करना चाहिए

  • माघ माह में भगवान सूर्य के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा का भी विधान है.

  • इस पूरे माह किए जाने वाले काम का शुभ फल मिलता है.

  • माघ माह में प्रतिदिन गीता का पाठ फलदायी माना गया है.

  • माघ के महीने में पवित्र नदियों में स्नान जरूर करना चाहिए.

  • माघ महीने में तुलसी पूजन करना चाहिए.

Also Read: माघ मास की अमावस्या के दिन कौन कौन से कार्य नहीं करना चाहिए?
माघ के महीने में क्या नहीं करना चाहिए?

  • हिंदू धर्म में माघ महीने का विशेष महत्व होता है.

  • माघ माह की शुरुआत इस माह किए कामों का फल कई जन्मों तक मिलता रहता है.

  • माघ मास में तामसिक चीजों को खाने से बचना चाहिए.

  • इस महीने लड़ाई-झगड़े से दूर रहें.

  • मूली का सेवन न करें.

  • किसी का अपमान न करें.

  • ज्यादा देर तक न सोएं.

माघ मास का महत्व क्या है?

माघ का महीना पहले माध का महीना कहलाता था ‘माध’ अर्थात श्री कृष्ण के एक स्वरूप ‘माधव’ से इसका संबंध है. मान्यता है कि माघ मास में किए गए कार्यों का फल कई जन्मों तक मिलता है. यही वजह है कि माघ महीने में श्रीकृष्ण, सूर्य देव की पूजा, गंगा स्नान, जरुरतमंदों को दान देने का विशेष महत्व है.

Next Article

Exit mobile version