माघ मास की गणेश जयंती कब है 12 या 13 फरवरी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Ganesh Jayanti 2024: सनातन धर्म में गणेश जयंती का विशेष महत्व है. गणेश जयंती को माघ विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी जैसे नामों से भी जाता है, इस दिन भगवान गणेश की पूजा के साथ व्रत रखने का विधान है.

By Radheshyam Kushwaha | February 11, 2024 9:31 AM
an image

Ganesh Jayanti 2024 Date: हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती मनाई जाती है. गणेश जयंती इस साल 13 फरवरी को है. गणेश जयंती को माघ विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी जैसे नामों से भी जाता है, इस दिन का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा के साथ व्रत रखने का विधान है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 12 फरवरी 2024 शाम 5 बजकर 44 मिनट से शुरू हो रही है और अगले दिन 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार, इस बार गणेश जयंती 13 फरवरी दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.

गणेश जयंती 2024 शुभ मुहूर्त और शुभ योग

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार गणेश जयंती पर सर्वार्थ सिद्धि के साथ साध्य और सिद्ध योग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07 बजकर 04 मिनट दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक है. वहीं 13 फरवरी को सुबह 11 बजकर 29 मिनट से दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक पूजा के लिए शुभ मुहूर्त है.

Also Read: क्या गणेश जयंती और गणेश चतुर्थी एक ही है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Exit mobile version