मुंगेर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सीताकुंड में चल रहे 30 दिवसीय माघी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर-नारी पहुंचने लगे हैं. गर्म जल में स्नान करने के बाद पूजा अर्चना की जा रही है.
मान्यता अनुसार पूजा-अर्चना के साथ-साथ मुंडन संस्कार भी कराया जा रहा है. मेला में भीड़ अधिक देखी जा रही है. मनोरंजन के लिए लगाये गये झूलों का आनंद उठाने की बात हो या श्रृंगार प्रसाधन की खरीदारी की. या फिर लकड़ी के सामानों की खरीदारी की ही बात हो, हर तरफ जोश देखा जा रहा है.
सीताकुंड में एक माह तक चलने वाले माघी मेला को लेकर गहमा-गहमी बनी है. गंगा पुल हो जाने के कारण गंगा पार जिला बेगूसराय, खगड़िया सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिसमें महिलाओं की भीड़ अधिक देखी जा रही है.
Also Read: Bihar: मैट्रिक परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में जेंडर चेंज, बिहार बोर्ड अब हेडमास्टर पर दर्ज करा रहा केस
सीताकुंड के गर्म जल में स्नान कर महिलाएं सीताकुंड में बनी मां सीता की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर रही हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस मेले का आनंद लेते दिखते हैं.जिसके कारण सीताकुंड का माघी मेला सांप्रदायिक सौहार्द का मिशाल पेश कर रहा है.
बता दें कि सस्ते कीमतों में फर्नीचर खरीदने के लिए साल भर लोग सीताकुंड के माघी मेला का इंतजार करते हैं. लकड़ी के बने फर्नीचरों की खरीदारी भी शुरू हो गयी है. खाली मैदान में 10 से 15 बड़े लकड़ी के कारोबारियों ने बाजार लगाया है. जहां लोग अपने मनपसंद के सामनों की खरीदारी करते दिखे.
माघी मेला में हर साल मुंगेर ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिलों के लोग भी यहां फर्नीचर की खरीदारी करने पहुंचते हैं. मेला में आए श्रद्धालुओं को लकड़ी के बने सामान की दुकानें अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan