Raksha Bandhan and Laal Singh Chaddha Box Office: आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर फिल्म इंडस्ट्री को काफी उम्मीद थी. सबको लगा था कि ये मचअवेटेड मूवी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ देगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस साल बॉलीवुड की दो सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ थियेटर में दर्शकों को खींच पाने में नाकामयाब रही.
‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ का क्रेज सोशल मीडिया पर जैसा दिखा, वैसा थियेटर में देखने नहीं मिला. विशेषज्ञों का मानना है कि इन असफलताओं के लिए जनता के साथ बॉलीवुड का घटता कनेक्शन, रचनात्मकता की कमी, गलत कहानी सुनाना, सितारों पर बहुत ज्यादा जोर और सितारों और फिल्मों के खिलाफ बहिष्कार का आह्वान शामिल है.
ट्रेड एनालिस्ट शमिंदर मलिक ने कहा, बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को रियलिटी चेक की जरूरत है. वो जिन फिल्मों का निर्माण कर रहे है, उनसे लोग जुड़ नहीं पा रहे. वो अभिनेताओं और निर्देशकों की फीस पर बहुत खर्च कर रहे है, लेकिन कहानियों को विकसित करने पर ज्यादा जोर नहीं दे रहे. जब दर्शक के पास एक बटन के क्लिक पर वर्ल्ड सिनेमा के सामने आ जाता है, तो एक बेकार उत्पाद दर्शकों को सिनेमा हॉल में आकर्षित नहीं करने वाला है. सही ढ़ग से मार्केटिंग नहीं करना भी एक बड़ी कमी है.
Also Read: Laal Singh Chaddha BO Day 5: कमाल नहीं दिखा पा रही आमिर खान की फिल्म, रक्षा बंधन का जानें कलेक्शन
इंडस्ट्री के अनुमानों के अनुसार, 210 करोड़ रुपये से अधिक के बजट पर बनी आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पांच दिनों में सिर्फ 45 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ की ओपनिंग भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही. 120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली यह फिल्म ने अब तक पांच दिन में 33-35 करोड़ ही कलेक्शन किया.
इन बड़े बजट की फिल्मों के असफल होने के पीछे एक्सपर्ट बॉलीवुड एक्टर्स और बॉलीवुड के खिलाफ बहिष्कार अभियान मानते है. बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट करने की लोग मांग करने लगे थे. ट्विटर पर ये ट्रेंड भी हुआ था. जिसके बाद आमिर खान ने लोगों से फिल्म देखने की अपील किया था.
वहीं, फिल्म इंडस्ट्री को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से काफी उम्मीदें है. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं, ऋतिक रोशन की ‘विक्रम वेधा’ और अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ पर सबको भरोसा कर रही है.