गढ़वा : कोर्ट के आदेश पर भूमि का कब्जा दिलाने गए मजिस्ट्रेट व फोर्स पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
बहियार खुर्द में घटनास्थल पर महिला पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. पुलिस ने हमला करने वाले एक आरोपी कुलदीप उरांव को हिरासत में ले लिया है.
रमना (गढ़वा), दिनेश कुमार : कोर्ट के आदेश पर बुधवार (एक नवंबर) को बहियार खुर्द निवासी वादी प्रेमनाथ उरांव को जमीन का कब्जा दिलाने पहुंचे अनुमंडल दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की एवं पुलिस बल पर दूसरे पक्ष के आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया. इसमें मजिस्ट्रेट समेत 11 लोग जख्मी हो गए. चोटिल चार पुलिसकर्मियों को तत्काल रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. दो जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस और प्रशासन पर हमला करने वाले लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चलाने के अलावा हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. घटना के बाद किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए बहियार खुर्द में घटनास्थल पर महिला पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. पुलिस ने हमला करने वाले एक आरोपी कुलदीप उरांव को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के जवानों ने हवाई फायरिंग कर स्थिति को किया नियंत्रित
बहियार खुर्द में 18.20 एकड़ भूमि पर कब्जा दिलाने का कोर्ट ने दिया था आदेश
पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में लिया, शेष सभी फरार
हमलावरों में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र से गिरफ्तार
स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज कराने के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा. अन्य हमलावर फरार बताए जा रहे हैं. इसके कारण दूसरे पक्ष के चोटिल लोगों का पता नहीं चल पा रहा है. मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से हमलावर ग्रामीणों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
ये लोग हुए घायल
घायलों में दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, नगरऊंटरी थाना प्रभारी विकास कुमार, कोर्ट नाजिर रविकिशोर सिंह, सहायक आरक्षी विकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामाकांत यादव, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार रजक, पुलिस जवान नरेंद्र कुमार, संजय हेम्ब्रम, विजेंद्र कुमार सिंह एवं रामदेव उरांव शामिल हैं.
Also Read: हर दिन एक करोड़ का कारोबार करने वाले गढ़वा बाजार समिति में हैं बड़े-बड़े गड्ढे, दुकान-गोदाम जर्जरमापी के दौरान अचानक हुआ हमला : दंडाधिकारी
दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी श्रीबंशीधर नगर कोर्ट के आदेश पर केस नंबर 3/22 में डिग्रीधारी प्रेमनाथ उरांव को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. जमीन की मापी के क्रम में प्रतिवादी ने खूंटागड़ी का विरोध किया. इस पर विवाद शुरू हो गया. काफी समझाने के बाद भी प्रतिवादी नहीं माने. भूमि मापी करने गए कर्मियों पर उन्होंने अचानक हमला कर दिया.