झारखंड : मणिपुर की घटना को लेकर I-N-D-I-A का महाधरना, राष्ट्रपति के नाम हजारीबाग डीसी को सौंपा ज्ञापन

मणिपुर हिंसा के विरोध में I-N-D-I-A के नेता और कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में हजारीबाग में धरना का आयोजन हुआ. वक्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. साथ ही राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा.

By Samir Ranjan | August 1, 2023 10:12 PM
an image

Jharkhand News: मणिपुर में शर्मनाक घटना के खिलाफ मंगलवार को हजारीबाग के पुराना समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर I-N-D-I-A (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस) की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. इस धरने में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी, सीपीआई, सीपीएम, जेडीयू, आप, खतयानी परिवार और इंडिया घटक दल के नेता शामिल हुए. धरना की अध्यक्षता शैलेंद्र यादव ने की. संचालन सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू ने किया.

मणिपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि मणिपुर की शर्मनाक घटना पर सर्वोच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया है. भारतीय सेना के जवान जिसने कारगिल की रक्षा की. जिसने श्रीलंका में जाकर भारत का मान बढ़ाया. उस जवान ने कहा कि मैंने कारगिल तो बचा लिया, पर अपनी पत्नी, बच्चे और अपने गांव को नहीं बचा पाया. यह बात बहुत दूर तक छूती है.

Also Read: झारखंड : बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के पेड़-पौधे को उखाड़े जाने का मामला पकड़ा तूल, रांची की मेयर ने दी चेतावनी

मणिपुर की घटना से देश का सर शर्म से झुका

पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि जिसके मन में महिलाओं के सम्मान होगा जो कुछ मणिपुर में हुआ है, उससे वीभत्स कुछ नहीं हो सकता. पूरा देश का सर झुकाने वाला पूर्वोत्तर जल रहा है. वहीं, जेएमएम नेता संजीव बेदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री सात देशों का दौरा कर आये, लेकिन प्रधानमंत्री मणिपुर के लिए समय नहीं निकाल पाये. पूर्व विधायक सौरभ नरायाण सिंह ने कहा कि विदेशों में प्रधानमंत्री भाषण बड़ी-बड़ी देते हैं. मणिपुर के लिए दो शब्द नहीं बोलते हैं.

बीजेपी सरकार में महिलाओं का नहीं है सम्मान

वहीं, कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि हमें गर्व है अपने नेता राहुल गांधी पर. तमाम व्यवधान के बीच गये और उनको हर समुदाय ने गले से लगाया. उन्हें रोकने की कोशिश सरकार की ओर से हुई. पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने कहा कि यह बात बिल्कुल साफ हो गई कि भाजपा में महिलाओं का सम्मान नहीं है. यूपीए सरकार में थोड़ी सी पेट्रोल और गैस की कीमत बढ़ने पर गैस का सिलेंडर माथे पर रखकर सड़कों पर आंदोलन करने वाली महिला बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी खामोश क्यों है. क्या उन्हें भी बोलने का आदेश नहीं है, जो स्वयं एक महिला है. अगर आप महिला होकर भी एक महिला पर इस तरह की घटना की निंदा नहीं कर सकते, तो आपको अविलम्ब इस्तीफा देना चाहिए. जेएमएम के केंद्रीय सदस्य कमल नयन सिंह ने कहा कि हर प्रदेश में महिलाओं के साथ सेक्सुअल हरासमेंट होना एक अलग बात मुद्दा है. लेकिन, उसको मणिपुर के मुद्दे के साथ जोड़ना बिल्कुल गलत है. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि भाजपा पार्टी उस सांसद के समर्थन में खड़ी होती है, जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं.

Also Read: झारखंड : कारोबारी विष्णु अग्रवाल की जेल में कटेगी रात, रिमांड को लेकर बुधवार को स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाई

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपायुक्त नैंसी सहायक को दिया गया. धरना में कांग्रेस नेता सौरभ नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ आरसी प्रसाद, मुन्ना सिंह, निसार खान, मनोज नारायण भगत, विनोद कुमार कुशवाहा, साजिद अली खान, सलीम रजा, विनोद सिंह, मिथलेश दुबे, रजी अहमद, इकबाल रजा, शशि सिंह, दिगंबर मेहता, लखराज सिंह, अजीम खान, दिलीप कुमार रवि, मनीषा टोप्पो, अब्बास अंसारी, सत्यानारायण प्रसाद, अनवर हुसैन, दिलीप कुमार रवि, विजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर आजाद, मुकेश पासवान, सीपीएम नेता गणेश कुमार सीटू, तापेश्वर राम, ईश्वर महतो, लक्ष्मीनारायण सिंह, गुलाम साव, सीपीआइ पूव सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, महेंद्र राम, अब्दुल मजीद, निजाम अंसारी, अवध कुमार वर्मा, जदयू से प्रभु दयाल कुशवाहा, खुशबू कुमारी, पिंकी राणा, मिथलेश सिंह, राकेश ठाकुर, वसीम अंसारी, शबाना खातुन, रीना देवी, लक्ष्मी कुमार, झामुमो से डॉ कमल नयन सिंह, संजीव बेदिया, दिलीप वर्मा, नीलकंठ महतो, सोनाराम मांझी, बालकुमार महतो, गौरव पटेल, मो इजहार अंसारी, रफीक अंसारी, मो निसार, सरयू प्रसाद मेहता, रामप्रवेश सिंह, मनोहर राम, विनोद विश्वकर्मा, रंजीत पांडेय, किशोरी राणा, राजकिशोर मुर्मू, संजय सिंह, आसीन खान, सुनील शर्मा, नईम राही, इफ्तखार अहमद, मनोज मोदी, सलीम अंसारी, मो अख्तर, कमाल कुरैशी, अन्नया मुखर्जी, जासो देवी, रेश्मी टुडू, सरफराज अहमद, यशोदा देवी, नईक अहमद, सुधीर चौरसिया, नारायण दास, कुर्बान अंसारी, इंद्रदेव मेहता, आप पार्टी से देव चौहान, विकास कुमार गुप्ता, नेतलाल महतो, नुनीद आनंद, विकास मतो, ओमप्रकाश, दिलेश्वर महतो, धनंजय सिन्हा, शशि सिंह, राजीव वर्मा, राजकुमार राम, जीतू दास, प्रादीप र्पजापति, अरविंद शर्मा, विजय यादव, जय दशरथ शामिल थे.

Exit mobile version