20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का घंटों जल सत्याग्रह, मुख्य सड़क पर करना पड़ा स्नान, CM ने लिया संज्ञान

गोड्डा-पीरपैंती स्थित Nh 133 के मुख्य मार्ग पर गड्ढे में तब्दील सड़क और सड़क में जमा पानी में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने तीन घंटे तक जल सत्याग्रह किया. इस दौरान विधायक ने सड़क पर ही गंदे पानी से स्नान कर विरोध जताया. सीएम हेमंत सोरेन के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म किया गया.

Undefined
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का घंटों जल सत्याग्रह, मुख्य सड़क पर करना पड़ा स्नान, cm ने लिया संज्ञान 6
महगामा विधायक का तीन घंटे तक जल सत्याग्रह

गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग NH 133 के मेहरमा- सिद्धो कान्हू चौक के पास गड्ढे में तब्दील मुख्य सड़क में जमे पानी में महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह जल सत्याग्रह पर बैठी. करीब तीन घंटे तक यहीं बैठी रही. इसी गड्ढे में महीनों से जमा पानी में स्नान कर विरोध जताया. इस दौरान विधायक ने कहा कि NHAI की ओर से सड़क मरम्मती का काम नहीं होता, तब तक जल सत्याग्रह जारी रहेगा. इस मामले में सीएम ने विधायक से बात जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया. सीएम के आश्वासन के बाद विधायक ने जल सत्याग्रह खत्म किया.

Undefined
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का घंटों जल सत्याग्रह, मुख्य सड़क पर करना पड़ा स्नान, cm ने लिया संज्ञान 7
क्यों करना पड़ा जल सत्याग्रह

गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग में गड्ढे के कारण पानी जमा होने से हर दिन सड़क दुर्घटना होती है. इसके बावजूद NHAI के अधिकारी इसे मरम्मत कराने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करते. विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने विभाग को कई बार मरम्मत करने को कहा, इसके बावजूद उनकी बातों को अनसुना किया गया. मुख्य सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरे रहने से आवागमन में भी काफी परेशानी होती है. इससे नाराज विधायक ने बुधवार की सुबह जल सत्याग्रह पर बैठ गयी. विधायक के साथ बीस सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी बैठ गये.

Undefined
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का घंटों जल सत्याग्रह, मुख्य सड़क पर करना पड़ा स्नान, cm ने लिया संज्ञान 8
महगामा वासियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों

इस संबंध में विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि महागामा वासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. केंद्रीय सरकार अदाणी के लिए रेल ला सकती है, मगर महगामा से पीरपैंती तक रेललाइन नहीं ला रही है. क्षेत्र में लगातार घोषणा हो रही है मगर योजनाएं धरातल पर नहीं दिख रही है.

Undefined
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का घंटों जल सत्याग्रह, मुख्य सड़क पर करना पड़ा स्नान, cm ने लिया संज्ञान 9
NHAI के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

उन्होंने कहा कि यह सड़क पहले पथ निर्माण विभाग के पास था तो ठीक था. स्थानीय जन प्रतिनिधियों के कहने पर काम हो जाता था. विभाग भी इस बात पर गंभीर रहती थी. लेकिन, जब से यह सड़क एनएच 133 के तहत NHAI के अधीन आया, तब से सड़क बनाने की दिशा में पहल नहीं की जा रही है. पिछले तीन महीने से लगातार विभाग से बातें हो रही है, इसके बावजूद पहल नहीं किया जा रहा है. सड़क की दुर्दशा को लेकर तात्कालिक तौर पर PWD से घोरीचक के पास ठीक कराया गया. कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है. इधर, तीन घंटे के आंदोलन के दौरान सड़क की दोनों तरफ तीन किमी तक बिहार और झारखंड क्षेत्र में गाड़ियों का तांता लगा गया.

Undefined
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का घंटों जल सत्याग्रह, मुख्य सड़क पर करना पड़ा स्नान, cm ने लिया संज्ञान 10
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन, विधायक ने सत्याग्रह किया खत्म

कांग्रेस विधायक के जल सत्याग्रह पर बैठने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फोन पर विधायक से बात की. सीएम ने जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया. सीएम के आश्वासन के बाद तीन घंटे से जल सत्याग्रह पर बैठी विधायक ने आंदोलन वापस लिया. वहीं, सीएम के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने सड़क से जमा पानी निकालकर गड्डे की भरायी शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें