Mahakumbh 2025: प्रयागराज में इस तारीख से शुरू होगा 45 दिनों का महाकुंभ, जानें प्रमुख स्नान की तिथियां
प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ से संबंधित परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है. शाही स्नान की तिथियों के ऐलान के साथ ही इस काम में और तेजी आने की उम्मीद है. 2025 का महाकुंभ सबसे दिव्य और भव्य होगा. इसमें अभी तक के सबसे अधिक तीर्थयात्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है.
Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के शाही स्नान की तिथियों की घोषणा कर दी गई है. शाही स्नान 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साथ मेला प्रशासन ने शाही स्नान की तिथियों का ऐलान किया है. अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे. कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि अब तक ढाई हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की स्वीकृति शासन से मिल गई है.
तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा पर प्रथम शाही स्नान के साथ ही 45 दिवसीय दिव्य एवं भव्य महाकुंभ का श्रीगणेश होगा. इसके बाद मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी, वसंत पंचमी पर 3 फरवरी, माघी पूर्णिमा पर 12 फरवरी और महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को स्नान होगा. माघ पूर्णिमा पर स्नान के साथ कल्पवास का समापन होगा.
Also Read: UP News: यूपी में आसमान से बरसी आफत, मैनपुरी और बागपत में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत
अखाड़ा परिषद के साथ प्रशासन की बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान महाकुंभ में शाही स्नान और इससे जुड़े अन्य विषयों पर बैठक हुई. साधु-संतों के साथ संगम तट पर स्थित अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप के साथ भरद्वाज आश्रम और द्वादश माधव मंदिर कॉरिडोर के विकास की परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
इस दौरान बताया गया कि लैंड स्केपिंग, साइनेज के साथ ही तीर्थों के प्रवेश द्वारों का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत प्रमुख मंदिरों का भी विकास प्रस्तावित है. इसमें नागवासुकि मंदिर, अलोपशंकरी देवी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, पंडिला महादेव मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, कल्याणी देवी मंदिर तथा तक्षक तीर्थ शामिल हैं.
महाकुंभ को लेकर कई विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है. इनमें इनर रिंग रोड, प्रयागराज-रायबरेली-लखनऊ मार्ग, प्रयागराज-अयोध्या और प्रयागराज-बांदा राजमार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग जसरा में बाईपास के निर्माण के साथ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और सूबेदारगंज में रेल ओवरब्रिज का भी निर्माण प्रस्तावित है.
महाकुम्भ 2025: प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियां
पौष पूर्णिमा- 13 जनवरी 2025
मकर संक्रांति- 14 जनवरी 2025
मौनी अमावस्या- 29 जनवरी 2025
वसंत पंचमी- 3 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा- 12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि- 26 फरवरी 2025