Narendra Giri Case: आनंद गिरी सहित नौ आरोपियों की बढ़ सकती है मुश्किलें! आरोप तय को लेकर 4 जनवरी से सुनवाई

Narendra Giri Suicide Case: महंत नरेंद्र गिरि की कथित मौत मामले में उनके परम शिष्य छोटे महाराज आनंद गिरी, लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी व उनके बेटे संदीप तिवारी को आरोपी बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2021 10:52 AM

बाघमबारी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरी की कथित आत्महत्या मामले में,उकसाने पर 4 जनवरी को जिला न्यायालय में आरोप तय होने पर सुनवाई होगी. यह आदेश जिला नलिन कुमार श्रीवास्तव ने मामले में सुनवाई करते हुए दिया. बताया जा रहा है कि इसी दिन आनंद गिरि के आरोप पर भी फैसला होगा.

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि की कथित मौत मामले में उनके परम शिष्य छोटे महाराज आनंद गिरी, लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी व उनके बेटे संदीप तिवारी को आरोपी बनाया गया है. सीबीआई द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

घटना के बाद से ही तीनों आरोपी नैनी जेल में निरुद्ध है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी चार्जशीट सीजेएम जज हरेंद्र नाथ की कोर्ट में पेश कर दी थी. जिसपर सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने पत्रावली को सेशन कोर्ट भेज दिया.

आनंद गिरि के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव व विजय विजय द्विवेदी ने बताया की मामले की सुनवाई माननीय जिला जज की न्यायालय में चल रही है. 4 जनवरी को मामले में चार्ज पर बहस होगी. कोर्ट के सामने वह अपना पक्ष रखेंगे.

बताते चलें कि महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या मामले में सीबीआई ने 20 नवंबर को 1,000 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की है. सीबीआई की चार्जशीट आनंद गिरी समेत अन्य के खिलाफ है. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरि समेत अन्य आरोपी नैनी जेल में बंद हैं.

Also Read: महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला : आनंद गिरि ने लगाई गुहार, प्रशासन वकीलों से मिलने नहीं दे रहा

Next Article

Exit mobile version