पारसनाथ में महापारणा महोत्सव आज, श्री सम्मेद शिखरजी में हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा
महोत्सव के दौरान मधुबन में अद्भुत नजारा होगा. चार हजार से भी ज्यादा उपवास करने वाले संत भाग लेंगे. वहीं, लगभग 30 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालु आयेंगे. कहा कि महोत्सव के दौरान कई मुख्य कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा. बाबा रामदेव समेत कई केंद्रीय मंत्री व नेपाल के दो सांसद के आने की सहमति मिली है.
गिरिडीह जिला के मधुबन स्थित पारसनाथ पहाड़ की तलहटी में शनिवार से महापारणा महोत्सव की शुरुआत हो रही है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्री सम्मेद शिखरजी में आज हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जायेगी. यह जानकारी महापारणा महोत्सव केसंयोजक ऋषभ जैन ने दी. श्री जैन ने कहा है कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
महापारणा महोत्सव में आयेंगे उपवास करने वाले 4000 से ज्यादा संत
उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान मधुबन में अद्भुत नजारा होगा. चार हजार से भी ज्यादा उपवास करने वाले संत भाग लेंगे. वहीं, लगभग 30 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालु आयेंगे. कहा कि महोत्सव के दौरान कई मुख्य कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा. बाबा रामदेव समेत कई केंद्रीय मंत्री व नेपाल के दो सांसद के आने की सहमति मिली है.
आसपास के गांवों को विशेष लाभ देने के लिए बनायी गयी हैं कई योजनाएं
मीडिया प्रभारी नवनीत जैन बंटी ने बताया कि महोत्सव को यादगार बनाने के लिए श्री सम्मेद शिखरजी समेत समारोह स्थल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा और जल वर्षा की जायेगी. मधुबन व आसपास के गांवों को विशेष लाभ देने के लिए कई योजना भी बनायी गयी है. इसकी भी घोषणा आज की जायेगी.
Also Read: गिरिडीह में 28 जनवरी से महापारणा महोत्सव की शुरुआत, 557 दिन बाद प्रसन्न सागर जी महाराज तोड़ेंगे व्रत
महापारणा महोत्सव के मुख्य आकर्षण
स्वर्ण जैसा विशाल एवं अद्भुत पंडाल
पंडाल के अंदर बनाया गया स्टेज
विश्व शांति के लिए प्राचीन काल जैसा बनाया गया यज्ञ मंडप, जहां होगा मंत्रोच्चार व हवन होगा
हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा
विशेष दिव्य ध्वनि की कि गयी है व्यवस्था
हाई टेक्नोलॉजी से 16 स्वप्न समोशरण एवं समस्त पंच कल्याणक को अविश्वमरणीय बनाने की व्यवस्था
महोत्सव के दौरान मधुबन और आसपास के गांवों में नहीं जलेंगें चूल्हे, ग्रामीणों व आगंतुकों के लिए नि:शुल्क भोजन की है व्यवस्था