Mahaparana Mahotsav: आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ने पारसनाथ पर्वत पर किया महापारणा, ढोल-नगाड़े के साथ हुआ स्वागत
Mahaparana Mahotsav: गिरिडीह जिला के मधुबन में आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज का महापारणा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान महाराज ने पारसनाथ पर्वत पर महापारणा किया. जिससे पूरा पारसनाथ पर्वत महाराज के जयकारों से गूंज उठा.
गिरिडीह, राकेश शिन्हा/ मृणाल शिन्हा : गिरिडीह जिला के मधुबन में 557 दिनों के बाद अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ने 28 जनवरी की सुबह 8.13 मिनट में पारसनाथ पर्वत पर महापारणा किया. इस दौरान पूरा पारसनाथ पर्वत महाराज के जयकारों से गूंज उठा. क्या बूढ़े, क्या महिलाएं व क्या बच्चे. सभी महाराज की एक झलक पाने को आतुर दिख रहे थे. जैसी ही महाराज मंदिर की गुफा से बाहर निकले की सुबह से महाराज की एक झलक पाने के आतुर श्रद्धालुओं ने महाराज के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद महाराज ने सभी का अभिनंदन किया और मंदिर से बाहर निकल कर सीढ़ी पर खड़े होकर महापारणा किया.
महापारणा के बाद महाराज कुछ देर तक खड़े रहे और फिर डोली में बैठकर नीचे उतरना शुरू किया. इस दौरान महाराज के आगे और पीछे हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग शामिल थे. इधर पूरे राश्ते में महाराज के स्वागत की व्यवस्था की गई थी. जगह – जगह महाराज पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
कौन है आचार्य प्रसन्न सागर महाराज का
गौरतलब रहे कि बताते चलें कि पारसनाथ टोंक पर अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज विगत दस माह से मौन व एकांतवास में रहकर साधना में लीन है. 557 दिनों के सिंघनिष्क्रीडित व्रत के दौरान मात्र 61 पारणा किया है. बताया जाता है कि ऐसी साधना करने वाले भगवान महावीर के बाद अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज एकमात्र दिगंबर संत है. यही कारण है कि महाराज प्रसन्न सागर जी महाराज के महापारणा कार्यक्रम को काफी भव्य रूप से किया जा रहा है.
पूरा मधुबन फूलों से सजाया गया
महाराज पारसनाथ पर्वत से निचे उतरने के बाद सीधे मधुबन थाना के समीप आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसे देखते हुए मधुबन की सड़कों को फूलों से बिछा दिया गया है. इसके लिए विशेष रूप से एक क्विंटल फूल मंगाए गए है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम
महाराज के पर्वत से उतरने के दौरान पूरे रास्ते मे जगह – जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए थे. चप्पे – चप्पे पर पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया था. डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुरमुज, एसडीपीवो मनोज कुमार व मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंज कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे.
Also Read: धनबाद के हाजरा क्लिनिक में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति सहित 5 लोगों की मौत, CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख
बैंड – बाजा और ढोल – नगाड़े के साथ महाराज का हुआ स्वागत
महाराज प्रसन्न सागर महाराज के स्वागत को लेकर जैन समाज के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था. सुबह से ही मधुबन में बैंड- बाजा बारात और ढोल – नगाड़े के साथ महाराज के स्वागत में जमकर नृत्य कर रहे थे. वहीं, अलग – अलग राज्यों से भी कलाकारों के द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तूति की जा रही थी.