महापारणा महोत्सव : सज-धज कर तैयार मधुबन, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु, सुरक्षा में 13 दंडाधिकारी नियुक्त
पारसनाथ टोंक पर अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ने 557 दिनों के सिंघनिष्क्रीड़ित व्रत के दौरान मात्र 61 पारणा किया है. बताया जाता है कि ऐसी साधना करने वाले भगवान महावीर के बाद अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज एकमात्र दिगंबर संत हैं.
झारखंड के गिरिडीह जिला के मधुबन में स्थित सम्मेद शिखर जी पारसनाथ में शनिवार को अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज का महापारणा कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम को लेकर मधुबन में देश-विदेश से लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है. शुक्रवार को काफी संख्या में श्रद्धालु मधुबन पहुंचे. मधुबन में भव्य व आकर्षक महल जैसा पंडाल बनाया गया है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
पूरे मधुबन में की गयी है आकर्षक साज-सज्जा
महापारणा महोत्सव को लेकर पूरे मधुबन को आकर्षक रूप से सजाया गया है. रंग-बिरंगी रोशनी से मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बने पंडाल काफी अच्छा लग रहा है. मालूम रहे कि पारसनाथ टोंक पर अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ने 557 दिनों के सिंघनिष्क्रीड़ित व्रत के दौरान मात्र 61 पारणा किया है. बताया जाता है कि ऐसी साधना करने वाले भगवान महावीर के बाद अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज एकमात्र दिगंबर संत हैं.
कई देशों से आये हैं श्रद्धालु
मधुबन में आयोजित महापाराणा महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों के अलावे नेपाल, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, लंदन समेत अन्य देशों से जैन समाज के लोग मधुबन पहुंचे हैं. उदयपुर के वेलावत से आये सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल जैन में बताया कि महापारणा महाप्रतिष्ठा महोत्सव में कुल 1,500 का संघ उदयपुर से शामिल होने से आया है.
Also Read: पारसनाथ में महापारणा महोत्सव आज, श्री सम्मेद शिखरजी में हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा
प्रसन्न सागर महाराज के महापारणा में कई समाज के लोगों का सहयोग
अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज के महापारणा में न केवल जैन समाज बल्कि वेलावत उदयपुर के अन्य समाज के लोगों ने भी सहयोग किया है. शांतिलाल जैन ने बताया कि सम्मेद शिखर का माहौल देखकर मन प्रफुल्लित हो गया. आपसी सौहार्द का माहौल है. इसी प्रकार अलग-अलग प्रदेशों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं.
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, 13 दंडाधिकारी नियुक्त
सम्मेद शिखर जी पारसनाथ मधुबन में आयोजित सात दिवसीय महापारणा महाप्रतिष्ठा महोत्सव में विधि-व्यवस्था को लेकर मधुबन 13 दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने बताया कि अलग-अलग जगहों के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. विधि व्यवस्था को लेकर सभी मुस्तैद हैं.
Also Read: गिरिडीह में 28 जनवरी से महापारणा महोत्सव की शुरुआत, 557 दिन बाद प्रसन्न सागर जी महाराज तोड़ेंगे व्रत
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात : एसडीपीओ
डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. सीवीटीवी कैमरा से पूरे कार्यक्रम पर नजर रखी जायेगी. साथ ही महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. एक दिन पहले ही विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा,बीडीओ दिनेश कुमार, मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह, पीरटांड़ थाना प्रभारी डीलसन बिरुआ आदि ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.