महाराणा प्रताप की जयंती पर बोले बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी, नहीं भुलाया जा सकता इनका बलिदान

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस मौके पर कहा कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप ने अपने देश और जनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए देश और राज्य का विकास किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2023 8:03 PM
an image

सरायकेला. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड के लोधा गांव स्थित हेमंत सिंहदेव के आवास पर मंगलवार को क्षत्रिय समाज की ओर से धूमधाम के साथ महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी मौके पर मौजूद थे. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी के साथ तमाम अतिथियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस मौके पर कहा कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप ने अपने देश और जनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए देश और राज्य का विकास किया जा सकता है. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी, दिनेशानंद गोस्वामी, हेमंत सिंहदेव, विनय सिंहदेव, गोपाल सिंहदेव, बसंत सिंहदेव सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे.

Also Read: जमीन घोटाला: बीमार व्यापारी विष्णु अग्रवाल से नहीं हुई पूछताछ, खुद को निर्दोष बताने में नाकाम रहे छवि रंजन

इधर, गुमला जिले के सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी मकरा घाघरा में महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन विद्यालय के सचिव अंकिता श्री व प्राचार्य चंद्रकांत पाठक ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में कक्षा एक से 10वीं तक के विद्यार्थी शामिल होकर भाषण व कविताओं का प्रदर्शन किया. सर्वश्रेष्ठ भाषण के रूप में कक्षा सातवीं की छात्रा अनन्या सिंह ने प्रथम स्थान, नौवीं के छात्र शतानंद ने द्वितीय स्थान, कक्षा तृतीय के छात्र अश्विन राज व कक्षा चार के सृष्टि यादव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत, डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने लंबित मामलों के निबटारे का दिया निर्देश

Exit mobile version