29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharani Season 2 Trailer: ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार महारानी सीजन 2 का ट्रेलर जारी

Maharani Season 2 Trailer: हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी सीजन 2 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इस राजनीतिक ड्रामा में रानी भारती अपने पति के आमने-सामने दिखेंगी. उनकी दमदार एक्टिंग फैंस का दिल जीत रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी वेब सीरीज महारानी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब इसके दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें हुमा की दमदार एक्टिंग लोगों का दिल जीत रही है. इस राजनीतिक ड्रामा में रानी भारती अपने पति के आमने-सामने दिखेंगी. ट्रेलर में वे सीएम के किरदार में नजर आ रही हैं. यह 25 अगस्त को सोनीलिव पर स्ट्रीम होगी. रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित इस सीरीज को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक है. इसका पहला पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था. हुमा कुरैशी ट्रेलर में कहती नजर आ रही हैं,’ प्रदेश की जनता, नेका, अफसर ये देख लें कि इन गुंडों का हम क्या हाल करते हैं. ये नया बिहार है. रानी भारती का बिहार है. परंपरा बनती है तोड़ने के लिए और हम तो बदनाम है उसको तोड़ने के लिए…’

Bollywood actress Huma Qureshi is in the news for her web series Maharani. Now the trailer of its second season has been released in which Huma’s strong acting is winning the hearts of the people. In this political drama, Rani Bharti will be seen face to face with her husband. In the trailer, she is seen in the role of CM. It will stream on SonyLIV on August 25. Fans are very eager to see this series directed by Ravindra Gautam. Its first part was released in the year 2020.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें