Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh, Sushant Singh Rajput death: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने पिछले महीने के 14 तारीख को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन को एक महीना बीत गया. फैंस से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. हाल ही में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से सीबीआई जांच शुरू करने की अपील की थी. वहीं, अब इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) ने कहा है कि सुशांत के केस में सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है. सीबीआई जांच की किसी भी मांग को माना नहीं गया है. उन्होंने कहा कि मेरे पास भी कैंपेन के कई ट्वीट्स आए, लेकिन मुझे लगता है कि सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, मुंबई पुलिस पूरी तरह सक्षम है और वह प्रोफेशनल राइवलरी सहित सभी एंगल से जांच कर रही है. अभी तक की जांच में किसी साजिश का खुलासा नहीं हुआ है और जांच पूरी होने के बाद सारी डीटेल शेयर कर दी जाएगी.
Also Read: Sushant Singh Rajput death: अब एक्टर के साइकेट्रिस्ट का बयान दर्ज, खुल सकता है डिप्रेशन का राज
सुशांत के साइकेट्रिस्ट का बयान दर्ज
बांद्रा पुलिस ने एक अन्य साइकेट्रिस्ट का बयान दर्ज किया है जो एक्टर का इलाज कर रहे थे. डॉक्टर से सुशांत के डिप्रेशन और इलाज के बारे में मुम्बई पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन इसमें क्या नई जानकारियां सामने आई हैं इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच करने की अपील की
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक ट्वीट करके अमित शाह से सीबीआई जांच करने की अपील की है. रिया ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, “आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उसकी अचानक हुई मौत को एक महीने से ज्यादा हो चुका है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है.
Respected @AmitShah sir ,
I’m sushants Singh Rajputs girlfriend Rhea chakraborty,it is now over a month since his sudden demise
I have complete faith in the government, however in the interest of justice , I request you with folded hands to initiate a CBI enquiry..part 1 ..— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) July 16, 2020
Part 2.. I request you with folded hands to initiate a CBI enquiry into this matter . I only want to understand what pressures , prompted Sushant to take this step.
Yours sincerely #satyamevajayate @AmitShah sir— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) July 16, 2020
पप्पू यादव ने किया था ट्वीट
बिहार के पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने भी गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी. सांसद पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘अमित शाह जी आप चाहें तो इस मामले की सीबीआई जांच हो सकती है. इसे टाले नहीं.’ प्पू यादव को भेजे जवाब में अमित शाह ने लिखा कि ये मामला कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से सम्बंधित है इसलिए ये पत्र सम्बंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया जा रहा है.
अमित शाह जी आप चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की CBI जांच हो सकती है। इसे टालें नहीं!
बिहार के गौरव फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की संदिग्ध मृत्यु की CBI जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी को पत्र लिख आग्रह किया था।
उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है। pic.twitter.com/MWsFBFNN8p
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 14, 2020
सुब्रमण्यम स्वामी ने भी की जांच की मांग
भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस मामले की जांच के लिए एक वकील नियुक्त किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैंने इशकरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रॉसेस शुरू करने के लिए कहा है.’ इस बारे में इशकरण ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि सुशांत के सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों जैसे सीसीटीवी, लैपटॉप, फोन आदि को फॉरेंसिक जांच के लिए संरक्षित किया जाए ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल सके.
Posted By: Divya Keshri