25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा में बंधक बने ओडिशा के 10 में से नौ युवकों को महाराष्ट्र पुलिस ने मुक्त कराया, सात को भेजा मुंबई

बंडामुंडा पुलिस ने वहां की पुलिस से संपर्क किया था. जिसके बाद महाराष्ट्र की पुलिस ने देवगढ़ नामक स्थान से इन सभी युवकों को रेस्क्यू किया. इस दौरान इन युवकों में से दो युवकों के दो रिश्तेदार भी वहां पहुंचे थे. जिससे वे दोनों युवक वहां से अपने रिश्तेदारों के साथ निकले.

Odisha News Today: रेलनगरी बंडामुंडा के तिलकानगर से रोजगार की आस में महाराष्ट्र जाने के बाद वहां के देवगढ़ में बंधक बने नौ युवकों को गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस ने मुक्त करा लिया है. इनमें से दो युवकों को उनके दो रिश्तेदार आकर वहां से आकर अपने साथ ले गये हैं. बाकी सात युवकों को पुलिस की ओर से बस में बिठाकर मुंबई रवाना कर दिया गया है. 12 घंटे में मुंबई पहुंचने के बाद वहां से वे लोग ट्रेन से राउरकेला के लिए निकलेंगे. इसका पता चलने से इन युवकों के परिजनों में हर्ष देखा जा रहा है तथा वे उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार इन युवकों को महाराष्ट्र में एक जहाज में काम कराने के नाम पर लिया गया था.लेकिन यह युवक वहां पर उनका उत्पीड़न होने को लेकर काम नहीं करने तथा वापस भेजने की बात कहने के बाद भी उन्हें वहां पर बंधक बनाकर रखा गया था. किसी तरह इन युवकों ने वीडियो बनाकर साेशल मीडिया में वायरल करने के बाद उनके परिजनों को इसका पता चलने से पुलिस से मदद की गुहार लगायी थी.

  • दो युवकों को उनके रिश्तेदार देवगढ़ से ला रहे हैं अपने साथ

  • युवकों को महाराष्ट्र में एक जहाज में काम कराने के नाम पर ले जाकर किया जा रहा था प्रताड़ित

बंडामुंडा पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से किया संपर्क

इसका पता चलने के बाद बंडामुंडा पुलिस ने वहां की पुलिस से संपर्क किया था. जिसके बाद महाराष्ट्र की पुलिस ने देवगढ़ नामक स्थान से इन सभी युवकों को रेस्क्यू किया. इस दौरान इन युवकों में से दो युवकों के दो रिश्तेदार भी वहां पहुंचे थे. जिससे वे दोनों युवक वहां से अपने रिश्तेदारों के साथ निकले. जबकि अन्य सात युवकों को पुलिस ने वहां पर बस में बिठाकर मुंबई रवाना किया. जिसमें यह सात युवक 12 घंटों का सफर तय करने के बाद गुरुवार की रात तक मुंबई पहुंचने की संभावना है.वहां वे ट्रेन पकड़कर राउरकेला आयेंगे. जिससे उन्हें राउरकेला आने मे डेढ़ से दो दिन का समय लगने की संभावना है. जिससे परिजनों को बेसब्री से उनके वापस लौटने का इंतजार है.

Also Read: ओडिशा : सरपंच का बयान ‘पुष्पा झुकेगा नहीं…’ सोशल मीडिया में हुआ वायरल, नवीन पटनायक सरकार ने झुका दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें