ताजमहल पर महाराष्ट्र के पर्यटक दल से टिकट के नाम पर हुई धोखाधड़ी,पर्यटकों को थमा दी पहले से सेल की गई टिकट
ताजमहल में एक बार फिर से पर्यटकों के साथ टिकट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.
आगरा. महाराष्ट्र के 50 पर्यटकों के एक दल से ठगी की गई है. पर्यटक टिकट विंडो पर एंट्री के लिए पहुंचे तो चेकिंग के दौरान यह जानकारी सामने आई. थाना पर्यटन पुलिस पर्यटन पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.इस पूरे मामले की जांच में दो आरोपियों का नाम सामने आया है. सोमवार को पुणे से 50 पर्यटकों का एक दल ताजमहल का दीदार करने के लिए आया था. सेल्फी प्वाइंट के पास टूरिस्ट गाइड रिंकू ने पर्यटकों की मुलाकात एक व्यक्ति से कराई. जिसने उन्हें ताजमहल देखने के लिए 50 टिकट दी. जब सभी पर्यटक अपनी टिकट लेकर पूर्वी गेट के प्रवेश द्वार पर प्रवेश प्रक्रिया से गुजरे तो टिकट चेक करने वाले कर्मचारी ने रोक दिया. पर्यटक जिस टिकट को लेकर प्रवेश कर रहे थे उसमें कई टिकट पहले से ही बेची जा चुकी थीं.
दो आरोपियों तक पहुंची पुलिस
टिकट चेक कर रहे कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी थाना पर्यटन पुलिस को दी. इसके बाद थाना पर्यटन प्रभारी रीना मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. ताजमहल पर एक अन्य पर्यटक अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ आया था. जब वह ताजमहल पर पहुंचा तो टिकट विंडो से पहले ही एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि आपको भीड़ में खड़े होने की जरूरत नहीं है हम आपको टिकट यहीं पर दे देंगे. इसके बाद 75 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार टिकट दी . ₹300 वसूल लिए.पर्यटक के साथ उसके दो छोटे बच्चे भी मौजूद थे, जिनकी टिकट नहीं लगनी थी. पर्यटक जब टिकट विंडो पर पहुंचा तब उसे फर्जी टिकट की जानकारी मिली. इसके बाद उसे दोबारा से टिकट खरीदनी पड़ी.
50 पर्यटकों के दल को दी 15 यूज्ड टिकट
थाना पर्यटन प्रभारी रीना ने बताया कि महाराष्ट्र से ताजमहल का दीदार करने आए 50 पर्यटकों के दल से दो व्यक्तियों द्वारा टिकट के नाम पर धोखाधड़ी की गई है. ग्रुप के सभी लोगों की टिकट चेक करने पर पता चला कि 15 टिकट पहले से ही बेची जा चुकी है. वहीं इस मामले में रिंकू टूरिस्ट गाइड और बंटी नाम के दो आरोपियों की शामिल होने की जानकारी मिली है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.