Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर करें महामृत्युंजय मंत्र का जाप, दूर होंगे जीवन के कष्ट

Mahashivratri 2022, Mahamrityunjaya Mantra: कल महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान जैसे रूद्राभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2022 3:57 PM

Mahamrityunjaya Mantra: कल महाशिवरात्रि है. इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन उत्सव बेहद ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन भक्त पूरी विधि-विधान के साथ शिवजी और माता पार्वती की पूजा करते हैं. साथ ही शिवजी का अभिषेक भी करते हैं. इस दिन कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान जैसे रूद्राभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है.

इस मंत्र के जाप से कई कष्टों का निवारण होता है

ओम् त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धि पुष्टिवर्धनम्.

उर्वारुकमिवबन्धनान्मृत्योर्मुक्षीयमामृतात्..

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर महामृत्युंजय मंत्र के जाप से लाभ

1.महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर के महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करने वाले व्यक्ति को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है और जीवन के प्रत्येक दोष का निवारण होता है.

2.महाशिवरात्रि के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक पीड़ा से मुक्ति मिलती है.

3.इस दिन मंत्र जाप करने के बाद हवन करने से भी भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त को प्रत्येक कार्य में सफलता दिलाते हैं.

4.इस दिन ब्राह्मण पूजा और ब्राह्मण को वस्त्र एवं दक्षिणा देने से निश्चित तौर आपकी किस्मत में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं.

5.महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को परेशान करने वाली नकारात्मक ऊर्जा, मुसीबत और कुंडली के दोषों को भी समाप्त किया जा सकता है.

6.महामृत्युंजय मंत्र इस प्रकार से है- ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धानात्मृत्योर्मुक्षीयमामृतात् भूर्भुव: स्व: ॐ स: जूं हौं ॐ.”

7.हमेशा बाधाओं से मुक्त रहने के लिए भी नियमित रूप से इस मंत्र का जाप कर सकते हैं वहीं शिवरात्रि पर विशेष मुहूर्त में यह मंत्र पढ़ना चाहिए.

8.भयंकर से भयंकर रोग से मुक्ति प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप करने से लाभ मिलता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

9.इस मंत्र का जाप करने से घर की दरिद्रता और गरीबी दूर होती है इसलिए अवश्य ही इसका जाप कर लाभान्वित हो सकते हैं.

10.यदि घर में कोई व्यक्ति पीड़ा और मुसीबत से जूझ रहा है तो उसके नाम से भी इस महाशिवरात्रि पर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें उस व्यक्ति को ज़रूर लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version