Mahashivratri 2022: शिवरात्रि के दिन करें ये उपाय, आर्थिक और पारिवारिक समस्या होगी दूर

Mahashivratri 2021 Upay: महाशिवरात्रि 1 मार्च दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.ऐसे में शिव भक्तों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इस दिन कुछ विशेष उपायों को आजमाकर महादेव से जीवन के संकट दूर करने की प्रार्थना कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2022 4:53 PM

Mahashivratri 2021 Upay: महाशिवरात्रि को शिव जी की आराधना का विशेष दिन माना जाता है. इस बार महाशिवरात्रि 1 मार्च दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.ऐसे में शिव भक्तों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह के दिन महाशिवरात्रि को हिंदू परंपरा में बहुत अहम माना गया है.

महाशिवरात्रि के दिन लोग व्रत रखते हैं, रुद्राभिषेक, पूजा-पाठ करते हैं. साल में यही ऐसा दिन होता है जब तकरीबन 24 घंटे महादेव का पूजा पाठ और अभिषेक चलता है, वरना आम दिनों में सुबह के समय ही शिव जी का अभिषेक किया जाता है. इस दिन कुछ विशेष उपायों को आजमाकर महादेव से जीवन के संकट दूर करने की प्रार्थना कर सकते हैं.

Mahashivratri 2021 Upay: महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय

नौकरी या व्यापार में सफलता पाने के लिए करें ये उपाय

महाशिवरात्रि के दिन नौकरी या व्यापार में सफलता पाने के लिए भगवान शिव का चांदी के लोटे से अभिषेक करें.साथ ही ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.भोलेनाथ को सफेद फूल अर्पित करें और उनसे नौकरी या व्यापार में सफलता की प्रार्थना करें.

Mahashivratri 2021 Upay: वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के लिए

अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की परेशानी है तो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करें और बेल के तने पर थोड़ा-सा घी चढ़ाएं. इसके अलावा ‘ऊँ शिवाय नमः ऊँ’ मंत्र का कम से कम 51 बार जाप करें.

Mahashivratri 2021 Upay: अच्‍छी सेहत पाने का उपाय

बीमारियों से निजात पाने और अच्‍छी सेहत पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में मिट्टी के दीए में गाय का घी भरकर उसमें थोड़ा कपूर डालें. फिर कलावे की 4 बातियां लगाकर जलाएं. इसके बाद भगवान शिव को जल में चावल दूध मिश्री मिलाकर अर्पण करें. साथ ही ऊं नमः शिवाय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.

Mahashivratri 2021 Upay: विशेष कार्य सिद्धि के लिए 

अगर आप लंबे समय से किसी काम के लिए प्रयास कर रहे हैं और सफलता नहीं मिल पा रही है तो शिवरात्रि के पावन अवसर पर महादेव की विधिवत पूजा के साथ तिल से हवन करें और बेल के पेड़ का पूजन करें. ‘ऊँ शं शंकराय भवोद्भवाय शं ऊँ नमः’ मंत्र का जाप करें.

Mahashivratri 2021 Upay: धन पाने के लिए करें ये उपाय 

महाशिवरात्रि के दिन सुबह स्नान के बाद पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें.ये सभी चीजें एक-एक करके शिवलिंग पर अर्पित करें और आखिर में जल से अभिषेक करें.ऊं नम: शिवाय और ऊं पार्वतीपतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें और भगवान से रुका धन पाने और आय बढ़ाने की प्रार्थना करें.

Next Article

Exit mobile version