Maha Shivratri 2022: हिन्दु धर्म में रखे जाने वाले व्रत कठिन होते है, भक्तों को उन्हें पूर्ण करने हेतु श्रद्धा व विश्वास रखकर अपने आराध्य देव से उसके निर्विघ्न पूर्ण होने की कामना करनी चाहिए. आगे पढ़ें शिव महापुराण के अनुसार मनोकामना पूर्ति के आसान उपाय
1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.
2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है.
3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है.
4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है.
5. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है.
6. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ाएं.
7. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है.
8. शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है.
9. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है.
10. यदि शारीरिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो सकती है.
11. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है.
12. भगवान शिव की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है.
13. अलसी के फूलों से शिव की पूजा करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है.
14. शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है.
15. बेला के फूल से पूजा करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है.
16. जूही के फूल से भगवान शिव की पूजा करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती.
17. कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं.
18. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है.
19. धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है.
20. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजा में शुभ माना गया है.