अश्विनी चौबे ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, कहा – मोदी जी की झोली में आ रही हैं 350 सीटें
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे आज वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव जी का दर्शन किया. साथ ही कहा कि बाबा विश्वनाथ की कृपा से मोदी जी की झोली में 350 सीटें आ रही हैं.
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे आज वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव जी का दर्शन किया. इस अवसर पर अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आज महाशिवरात्रि के दिन अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन करने आए हैं. बाबा विश्वनाथ की कृपा से मोदी जी की झोली में 350 सीटें आ रही हैं.
अश्विनी कुमार चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज का दिन भोलेनाथ का दिन है. उनके आशिर्वाद से सबकुछ बहुत बढ़िया होगा. इस समय चुनाव में मोदी जी, योगी जी सभी के दिमाग में बसे हुए हैं. इसलिए फिर से अगली सरकार बीजेपी की 350 के करीब सीटें जीतकर आ रही हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमने देखा कि कई स्थानों पर बहुत सारे विकास के कार्य हुए हैं. नगर पंचायत ग्राम पंचायत सहित पूरे पूर्वांचल की फिजा ही बदल गई है. आपको बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन अब तक 2.50 लाख भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजरी लगा चुके हैं. अभी भी भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने सभी पुलिस व्यवस्था को 5 जोन और 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है. सूपर जोन में एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है. घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर जल पुलिस की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा घाटों पर बैरिकेडिंग में भी कराई गई है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी