Mahashivratri 2022: आज महाशिवरात्रि का महापर्व है जो परंपरागत रूप से श्रद्धा के साथ सभी शिवालयों में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हर-हर महादेव के जयघोष से सभी शिवाले गूंज रहे हैं सुबह से ही सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा और रुद्राभिषेक किया.
पूरे देश में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर तथा मां पार्वती की विशेष पूजन किया जाता है . मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर मैं भगवान शिव की पूजा की संस्कृत विद्यापीठ के पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान के साथ भगवान शिव की पूजा कराई. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए कई रैलियां भी करेंगे, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होना है जिसका चुनाव प्रचार आज 5:00 बजे से बंद हो जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान कराया जाएगा. इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा. वो गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में अब केवल दो दिन का समय बचा हुआ है. ऐसे में इस चरण के चुनाव प्रचार में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.