काशी विद्यापीठ का 43वां दीक्षांत समारोह: 57 मेधावियों को मिला गोल्ड मेडल, 16 को पीएचडी की उपाधि
Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth 43rd Convocation: वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 43वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. दीक्षांत समारोह में 57 मेधावियों को गोल्ड मेडल और 16 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई.
Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth 43rd Convocation: वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 43वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. दीक्षांत समारोह में 57 मेधावियों को गोल्ड मेडल और 16 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई. वहीं, पीजी के 15 हजार 189 और यूजी के 58 हजार 370 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गई.
इसके साथ ही, प्रतिष्ठित डिलीट उपाधि राज्यपाल के हाथों सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री बिमला पोद्दार को प्रदान की गई. एक और डिलीट उपाधि प्रख्यात शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण छन्नू लाल मिश्र को दी जानी थी, मगर वह विश्वविद्यालय नहीं पहुंचे.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का स्वागत पारंपरिक परिधान में कुलपति प्रो. आनंद त्यागी समेत सभी विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने किया. कुलाधिपति होने के नाते राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह के आधिकारिक कार्यक्रम के शुरूआत की घोषणा की.
काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और कुलगीत के साथ हुई. दीक्षांत समारोह में 57 मेधावियों को गोल्ड मेडल और 16 शोधार्थियों को PhD की उपाधि दी गई. वहीं PG के 15189 और UG के 58370 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गई.
उपाधियां देने के बाद राज्यपाल ने काशी विद्यापीठ के आसपास रहने वाले मलिन बच्चों और खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया. राज्यपाल ने 2 दर्जन से ज्यादा गरीब बच्चों को जूट के बैग और सम्मान पत्र दिया.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 43वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय के मेधावियों को उपाधि देते हुए चारित्रिक विकास करने की सलाह दी.
(फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)