एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएशन और PG के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 मई से, जानें मुख्य परीक्षा कब से होगी
एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 मई से शुरू होंगी. इसके बाद 20 मई से एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी महाविद्यालय में मुख्य परीक्षा शुरू हो जाएंगी.
बरेली. महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी) की स्नातक (ग्रेजुएशन), और परास्नातक (पोस्ट ग्रेजुएशन) के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 मई से शुरू होंगी. इसके बाद 20 मई से एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी महाविद्यालय (कॉलेज) में मुख्य परीक्षा शुरू हो जाएंगी. यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बताया कि सभी कॉलेज में बीए, बीएससी, बी कॉम प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष और एमए, एमएससी, एमकॉम प्रथम, और द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिकल एग्जाम 18 मई से शुरू होंगे. प्रैक्टिकल एग्जाम आंतरिक, और ब्राहा परीक्षक कराएंगे. आंतरिक परीक्षक कॉलेज के होंगे.
ब्रह्म परीक्षक यूनिवर्सिटी के पोर्टल से किए जाएंगे चयनित
ब्रह्म परीक्षक यूनिवर्सिटी के पोर्टल से चयनित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 19 जून तक एग्जाम संपन्न कराकर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अंक अपलोड करने होंगे. जिससे एग्जाम का रिजल्ट समय से जारी किया जा सके. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने स्नातक विषम सेमेस्टर की डेट (तिथि) बढ़ा दी है. इससे पहले भी डेट को बढ़ाया गया था. परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बताया स्नातक प्रथम, और तृतीय सेमेस्टर के प्रैक्टिकल एग्जाम की तिथि एक बार फिर बढ़ी है. थर्ड सेमेस्टर के प्रैक्टिकल एग्जाम 20 मई तक कराकर अंक अपलोड करने के निर्देश कॉलेजों को दिए गए हैं.
Also Read: बरेली डिपो की बस में आग लगने के मामले में सीनियर फोरमैन-टेक्नीशियन निलंबित, 30 यात्रियों ने कूदकर बचाई थी जान
फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम 8 जून से
एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएशन के फर्स्ट सेमेस्टर के सत्र 2022-23 (एनईपी) का एग्जाम कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह एग्जाम 8 जून से 12 जून तक होंगे. एग्जाम दोपहर 3 से 6 बजे की पाली में होंगी. संस्थागत परीक्षाओं के लिए 247 केंद्र बनाए गए हैं.
बरेली के 32 सेंटर पर एग्जाम
एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन के रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट के एग्जाम को 247 केंद्र निर्धारित किए हैं. इसमें बरेली में 32 केंद्र बनाए गए हैं. बरेली कॉलेज में स्वकेंद्र समेत छह कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा पीलीभीत में 18, बदायूं में 20, रामपुर में 20, शाहजहांपुर में 24, मुरादाबाद में 38, बिजनौर में 50, अमरोहा में 27 और संभल में 18 केंद्र बनाए गए हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली