Video : अयोध्या में ‘श्रीराम लला की जयंती’ के अवसर पर तारापीठ मंदिर में महायज्ञ का आयोजन

विश्व की शांति के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया. जिले के अन्य मंदिरों में भी जगह जगह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिरों, शिवालयों तथा अन्य स्थानों पर सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान हुआ. दूसरी ओर जिले के सिउड़ी रेड रोज क्लब में भगवान श्री रामचंद्र को लेकर पूजा समारोह का आयोजन किया गया.

By Shinki Singh | January 22, 2024 6:13 PM

बीरभूम: श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महायज्ञ का आयोजन

बीरभूम, मुकेश तिवारी : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर में मंदिर के पुरोहितों द्वारा महायज्ञ का आयोजन किया गया. मंदिर के पुरोहितों ने कहा की आज देश ही नहीं समूचे विश्व के लिए एक उत्साहित करने वाला दिन है. पांच सौ वर्षो का इंतजार शेष हुआ. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य रूप से श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करायी. यह दिन ऐतिहासिक और अलौकिक है. यह दिन दुनिया भर में यादगार हो गया है. तारापीठ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तारामय मुखोपाध्याय ने कहा कि समूचे भारत वर्ष के अन्य मंदिरों की तरह यहां भी श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह और उल्लास रहा. विश्व की शांति के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया. जिले के अन्य मंदिरों में भी जगह जगह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिरों, शिवालयों तथा अन्य स्थानों पर सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान हुआ. दूसरी ओर जिले के सिउड़ी रेड रोज क्लब में भगवान श्री रामचंद्र को लेकर पूजा समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर राज्य भाजपा के महासचिव और बीरभूम सिउड़ी के भूमिपुत्र जगन्नाथ चट्टोपाध्याय शामिल हुए. श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि वह काफी खुश हैं कि आज देश की जनता का सपना पूरा हुआ.

Exit mobile version