बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा परवीन बाबी का निधन 20 जनवरी, 2005 को हुआ था. परवीन बाबी अपने समय की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक थीं. एक्ट्रेस ने साल 1973 में फिल्म चरित्र से बॉलीवुड में कदम रखा था औप उसके बाद उन्होंने कई मूवीज की. एक्ट्रेस ने अमर अकबर एंथनी’, ‘सुहाग’, ‘काला पत्थर’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘कालिया’, ‘नमक हलाल’ जैसी हिट फिल्में दीं, जो दर्शकों को आज तक याद है. फिल्मों के अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा मे रही थी. उनका नाम महेश भट्ट से जुड़ा था और उन्होंने एक-दूसरे को ढाई-तीन साल डेट किया था. उनके निधन पर महेश भट्ट ने बातें की.
महेश भट्ट ने परवीन बाबी को लेकर बात की
परवीन बाबी के निधन से कई लोगों का दिल टूट गया था. उनकी पुण्यतिथि पर महेश भट्ट ने दिवंगत अभिनेत्री के साथ अपने रिश्ते पर बात की. ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि, “हमारे ढाई साल के रिश्ते में, मैंने उसे मानसिक बीमारी के साथ पहली गंभीर लड़ाई और उसके बाद पतन के चरण के दौरान धूल में गिरते हुए देखा. परवीन ‘अर्थ’ फिल्म के लिए स्प्रिंगबोर्ड बनीं, जो फिल्म थी मेरा पुनर्जन्म हुआ. हमारे भावुक रोमांस और उसके बाद आई त्रासदी ने मुझे तोड़ दिया, जो केवल दर्द ही दे सकता है.”
महेश भट्ट ने कही ये बात
महेश भट्ट ने आगे कहा कि, “जब उनका शव कूपर अस्पताल के मुर्दाघर में लावारिस पड़ा था. मैंने अपने दोस्त अशोक पंडित के साथ घोषणा की, अगर कोई उस पर दावा नहीं करता है, तो मैं उसका सम्मानजनक अंतिम संस्कार करूंगा. बता दें कि फिल्ममेकर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “मेरे जीवन को छूने के लिए धन्यवाद, परवीन. मैं तुम्हारे बिना कहां होता?” बता दें कि उनके निधन के बाद, महेश भट्ट ने साल 2006 में वो लम्हें का निर्देशन किया, जो परवीन के साथ उनके रिश्ते पर आधारित थी. इस फिल्म कगंना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
Also Read: Animal: महेश भट्ट ने एनिमल की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- रणबीर और संदीप ने सिनेमा को जादुई…
परवीन बाबी के बारे में जानें ये बात
बता दें कि परवीन बाबी ने 1972 में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया और 1973 की फिल्म चरित्र में काम किया. यह उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म थी. वह अपने समय की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं. बाबी की पहली बड़ी हिट 1974 में अमिताभ बच्चन के साथ आई फिल्म ‘मजबूर’ थी. वहीं, उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें उन्होंने कभी किसी से शादी नहीं की. कहा जाता है कि वह कबीर बेदी, डैनी डेन्जोंगपा सहित अपने कई सह-कलाकारों के साथ रिश्ते में थीं. वहीं, अपने करियर के टॉप पर एक्ट्रेस ने फिल्म उद्योग छोड़ दिया और विभिन्न देशों में आध्यात्मिक यात्राएं कीं और बाद में अफवाह थी कि उन्हें पैरानॉयड सिज़ोफ्रेनिया का पता चला था.
फिल्म ‘एनिमल’ का महेश भट्ट ने किया था रिव्यू
हाल ही में बॉलीवुड निर्माता महेश भट्ट ने फिल्म ‘एनिमल’ का रिव्यू किया था, जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में महेश ने संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ की. उन्होंने कहा, “संदीप का साहसी फिल्म निर्माण और रणबीर की जबरदस्त एक्टिंग ने सिनेमाई जादू पेश की है.” उन्होंने रणविजय सिंह के रूप में रणबीर कपूर के अभिनय की भी तारीफ की और कहा कि उनके एक्टिंग ने न केवल गहराई जोड़ी बल्कि एनिमल को रियल लाइफ में फील करने पर मजबूर कर दिया. महेश भट्ट ने फिल्म को एक अभूतपूर्व और अप्राप्य सिनेमाई जर्नी कहा.