Aligarh News: अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की तैनाती कर दी गई है. जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी, बलिया के डिप्टी रजिस्ट्रार महेश कुमार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में महेश कुमार को पहला रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय सेवा के उप कुलसचिवों को कुल सचिव पद पर प्रोन्नति देने को लेकर शनिवार को लोक सेवा आयोग ने पत्र जारी किया.
Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में पहले चरण में होगा मतदान, जानिए सभी विधानसभाओं का सियासी समीकरण
महेश कुमार, वर्तमान में बलिया की जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी में डिप्टी रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत थे. महेश कुमार को डिप्टी रजिस्ट्रार से प्रोन्नत कर राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ का रजिस्ट्रार बनाया गया है. महेश कुमार जल्दी ही बतौर रजिस्ट्रार राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में ज्वाइन करेंगे.
Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में 14 जनवरी के बाद भाजपा खोलेगी अपने ‘पत्ते’, उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा तेज
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि संकाय में अध्यक्ष और डीन प्रो. चंद्रशेखर को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का पहला कुलपति नियुक्त किया गया था.
अलीगढ़ के मूसेपुर में 92 हेक्टेयर में बन रही राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. 14 सितंबर 2021 को पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी आधारशिला रखी थी. राज्य विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया था.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़