‘सलमान, तू शादी नहीं करता, उसका इश्यू है मुझे…’, एक्टर के शादी ना करने पर बोले महेश मांजरेकर

सलमान खान की शादी कब होगी, ये बात फैंस कब से जानना चाहते है. अब इसपर एक्टर के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर ने बात की हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 4:38 PM

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘अंतिम’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में सलमान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा हैं और फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में दबंग एक्टर के शादी के बारे में बात की है.

सलमान खान की शादी को लेकर फैंस काफी उत्साहित रहते हैं. एक्टर अभी तक सिंगल है और वो कब शादी करेंगे, ये सबसे बड़ा सवाल है. अब सलमान के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर ने सिद्धार्थ कन्नन संग एक इंटरव्यू में कहा कि जब भी वह सलमान खान से उनकी शादी के बारे में बात करते हैं तो वो उसे टाल देते है.

महेश मांजरेकर ने ये भी कहा कि, मुझे हमेशा फील होता रहा और अभी भी होता है, मैंने उनसे कह भी दिया, सलमान तू शादी नहीं करता उसका इशू है मेरे को. कल को मैं तेरा बेटा देखना चाहता हूं. आधी बार तो वह मेरी बात को टाल देता है लेकिन मुझे वाकई महसूस होता है कि उसे किसी की जरूरत है जिसके पास वह वापस जा सके.

Also Read: The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek ने एकता कपूर को गिफ्ट किया सांप, ये है वजह, VIDEO VIRAL

फिल्ममेकर ने ये भी कहा कि, कभी-कभी मुझे लगता है कि वह बाहर से खुश दिखता है लेकिन अकेला है. बता दें कि सलमान खान का नाम हमेशा किसी ना किसी एक्ट्रेस संग जुड़ता रहता हैं. इन दिनों एक्टर का नाम लूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जाता हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. कुछ दिन पहले ही आयुष शर्मा के बर्थडे पार्टी में दोनों को साथ में देखा गया था.

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ का पहला गाना रिलीज हो गया है. ये फिल्म 26 नवंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार था और फैंस को काफी पसन्द आया था.

Next Article

Exit mobile version