21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Brother’s Day पर याद किए गए Sushant Singh Rajput, दोस्त Mahesh Shetty ने शेयर की उनकी थ्रोबैक फोटो

Mahesh Shetty remembers Sushant Singh Rajput on Brother’s Day: अभिनेता महेश शेट्टी, जो अजय देवगन और संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाले हैं, ने अपने दिवंगत दोस्त और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रदर्स डे के अवसर पर एक प्यारी सी पुरानी तस्वीर शेयर की है.

अभिनेता महेश शेट्टी, जो अजय देवगन और संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आने वाले हैं, ने अपने दिवंगत दोस्त और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रदर्स डे के अवसर पर एक प्यारी सी पुरानी तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर महेश ने सुशांत के साथ एक फोटो शेयर की है. ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम करने के बाद से सुशांत और महेश काफी करीब थे. शो में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी थीं.

Undefined
Brother’s day पर याद किए गए sushant singh rajput, दोस्त mahesh shetty ने शेयर की उनकी थ्रोबैक फोटो 2

महेश शेट्टी के जन्मदिन पर सुशांत की बहन ने शेयर की थी ये फोटो

महेश शेट्टी ने हाल ही में एक्टर ने अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी बधाई दी. श्वेता ने महेश को बधाई देने के लिए पिछले साल की सुशांत सिंह राजपूत की पोस्ट की स्क्रीनशॉट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले साल महेश शेट्टी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी थी. दिवंगत अभिनेता ने एक सेल्फी साझा करते हुए उन्हें अपनी ‘जान’ (जीवन) कहा था.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने के बाद भी उनके दोस्त और फैंस उन्हें भूल नहीं पाए हैं. पिछले साल 14 जून को एक्टर का असामयिक निधन हो गया था. एक्टर की मौत उनके फैंस के लिए एक झटका था.

सुशांत के मौत के बाद रिलीज हुई थी दिल बेचारा

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी और इसे देखकर सभी लोग इमोशनल हो गए थे. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के लिए वो डबिंग नहीं कर पाए थे. बाद में एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट ने उनकी आवाज निकालकर डबिंग पूरी की थी. ये डबिंग आर्टिस्ट थे आरजे आदित्य. एक बातचीत में खुद आदित्य ने इस बात का खुलासा किया.

सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है. वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था लेकिन जी.टी.वी. का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए.

इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. सुशांत को हमेशा फैंस का प्यार मिला था. सुशांत ने शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धोनी, राब्ता, छिछोरे, सोन चिड़िया जैसी फिल्मों में काम किया था.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें