माही रेस्टोरेंट के संचालक की हत्या करने वालों को जल्द गिरफ्तारी नहीं करने पर करेंगे आंदोलन : कुंज बिहारी साहू
माही रेस्टोरेंट के संचालक की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अभिलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस संबंध में राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के रांची जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी साहू ने कहा कि यह काफी दुखद और चिंता की बात है.
पतरातू डैम क्षेत्र स्थित माही रेस्टोरेंट के संचालक रोशन साहू की हत्या की घटना पर राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन ने रोष व्यक्त किया है. संगठन ने इस हत्याकांड को कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अभिलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस संबंध में राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के रांची जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी साहू ने कहा कि यह काफी दुखद और चिंता की बात है कि अभी अपराधी खुलेआम व्यवसायियों की हत्या कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. साहू ने कहा कि राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन ने इस बात को लगातार उठा रही है. सरकार और प्रशासन को धरना प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन देकर बार-बार आगाह कर रही है कि व्यवसाईयों एवं दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान किया जाए लेकिन अफसोस की बात है. अगर अभिलंब रोशन साहू के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मजबूर होकर राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.
क्या है पूरा मामला
रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र के लबगा चौक के पास माही रेस्टोरेंट के संचालक रोशन साव की रविवार शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. रोशन साव, रसदा गांव के रहने वाले थे. उनपर अपराधियों ने चार गोलियां चलायी, जिसमें से एक गोली उनकी छाती पर लगी और तीन गोलियां सिर में लगी. छाती में गोली लगने के कारण करीब सौ मीटर भागने के बाद रोशन गिर गये. इसके बाद अपराधी ने उनके सिर में और तीन गोलियां दाग दी. गोली मारने के बाद अपराधी वापस रेस्टोरेंट पहुंचा और वहां गाली-गलौज करने के बाद अपने साथियों के साथ बाइक से पतरातू लेक रिसॉर्ट की ओर भाग निकला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रोशन को सदर अस्पताल रामगढ़ ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की छानबीन जारी
इस मामले को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. पुलिस दावा कर रही है कि बहुत जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.