महिमा चौधरी का बयान आया सामने, बोलीं- कैंसर से पीड़ित थी लेकिन अब ठीक हो चुकी हूं…
''परदेस'' फिल्म से चर्चा में आई अभिनेत्री महिमा चौधरी ने गुरुवार को खुलासा किया कि वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हो गई थीं और इलाज के बाद अब पूरी तरह ठीक हैं.
मुंबई: ”परदेस” फिल्म से चर्चा में आई अभिनेत्री महिमा चौधरी ने गुरुवार को खुलासा किया कि वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हो गई थीं और इलाज के बाद अब पूरी तरह ठीक हैं. महिमा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सात मिनट की लंबी वीडियो क्लिप डाली, जिसमें वह अनुपम खेर को ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने और इसके इलाज के बारे में बता रही हैं.
‘हे भगवान, मुझे अब कॉल क्यों आ रहे हैं’
महिमा चौधरी जब कैंसर का इलाज करा रही थीं तब अनुपम खेर ने उन्हें फिल्म ”द सिग्नेचर” में अभिनय के लिये पेशकश की थी. उन्होंने कहा, ”हैरानी की बात यह है कि जब मेरे बाल झड़ रहे थे, तब से मुझे वेब सीरीज के लिए बहुत फोन आ रहे थे. और मैं सोच रही थी कि ‘हे भगवान, मुझे अब कॉल क्यों आ रहे हैं, जब मेरे बाल भी नहीं हैं’, तब मैंने उन्हें इस बारे में नहीं बताया. और मैं आपको यह नहीं बता सकी कि मैं आपकी फिल्म नहीं कर सकती. आप मुझे रोल के बारे में बताने लगे और तब मैंने आपसे कहा कि मैं आपसे रात में बात करूंगी. मैं उस समय भावुक हो गई थी.”
मुझे कोई लक्षण महसूस नहीं हुए
महिमा चौधरी ने याद करते हुए कहा, ”मुझे कोई लक्षण महसूस नहीं हुए. मैं अपनी नियमित जांच करवा रही थी और जांच करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मुझे कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ मंदार से इसकी जांच करवानी चाहिए.” एक्ट्रेस ने कहा कि शुरुआती जांच में कैंसर की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन जब कोशिकाओं की बायोप्सी की गई तो पता चला कि कोशिकाओं का छोटा हिस्सा कैंसरग्रस्त हो गया है. बाद में इन कोशिकाओं को हटा दिया गया. वीडियो के अंत में उन्होंने कहा, ”मैं ठीक हूं और पूरी तरह उबर गई हूं.”
Also Read: नुसरत भरूचा ने शेयर किया ‘जनहित में जारी’ का शूटिंग एक्सपीरियंस, बोलीं- जब मैंने चंदेरी की गलियों में…
इन फिल्मों में दिख चुकी हैं महिमा चौधरी
गौरतलब है कि फिल्म परदेस से महिमा चौधरी ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके हीरो शाहरुख खान थे औऱ ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘दाग: द फायर’, ‘धड़कन’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘बागबान, ”डार्क चॉकलेट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
YOUTUBE