Loading election data...

महिंद्रा की कारों के दीवाने हुए लोग, कंपनी के पास 2.86 लाख ऑर्डर पेंडिंग, ये दो SUV टॉप डिमांड

त्योहारी सीजन के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा के कारों की बिक्री को बल मिला है. कंपनी की कारों की अक्टूबर महीने में हुई बिक्री का आकलन करें, तो इस महीने उसकी कारों की बिक्री में करीब 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

By KumarVishwat Sen | November 13, 2023 3:35 PM

नई दिल्ली : त्योहारी सीजन 2023 में भारत के अंदर घरेलू कंपनियों के द्वारा बनाई गई स्वदेशी एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) कारों की डिमांड काफी बढ़ गई, जो अभी तक बनी हुई है. स्थिति यह है कि कई घरेलू वाहन निर्माता कंपनियां ऑर्डर के अनुपात में कारों का प्रोडक्शन नहीं कर पाईं. इन्हीं कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा भी शामिल हैं. खबर है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास फिलहाल करीब 2 लाख 86 हजार से अधिक ऑर्डर पेंडिंग पड़े हुए हैं. बताया यह जा रहा है कि कंपनी के पास पिछले कई महीनों से एसयूवी कारों की बुकिंग 2,50,000 से ऊपर बनी हुई है. यही कारण है कि कंपनी के पास ऑर्डर पेंडिंग होने की संख्या कम होने के नाम ही नहीं ले रही है. आलम यह कि इस त्योहारी सीजन में महिंद्रा स्कॉर्पियो, थार और एक्सयूवी700 के प्रति लोगों में काफी दिवानगी देखी गई. खासकर, दिवाली के दौरान काफी लोगों ने इन एसयूवी कारों की बुकिंग कराई है.

स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन के सबसे अधिक ऑर्डर पेंडिंग

मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास सबसे अधिक स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन के ऑर्डर पेंडिंग पड़े हुए हैं. इन दोनों को मिलाकर कंपनी के पास करीब 1.19 लाख से अधिक ऑर्डर पेंडिंग हैं. वहीं, महिंद्रा थार का 76,000 पेंडिंग है. तीसरे नंबर पर एक्सयूवी700 का नंबर आता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका करीब 70,000 से अधिक का ऑर्डर पेंडिंग है. इसके अलावा, कंपनी टॉप सेलिंग कारों में शामिल बोलेरो एसयूवी की करीब 11,000 बुकिंग पेंडिंग हैं. वहीं, एक्सयूवी300 और एक्सयूवी400 के 10,000 से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं. कंपनी ने इन गाड़ियों के पेंडिंग ऑर्डर को पूरा करने के लिए अपने प्लांट में प्रोडक्शन को भी बढ़ा दिया है.

Also Read: AI का कमाल! मारुति Swift में लगा जेट इंजन और महिंद्रा Thar में टैंक, देखें PHOTO

त्योहारी सीजन में कारों की को मिला बल

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि त्योहारी सीजन के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा के कारों की बिक्री को बल मिला है. कंपनी की कारों की अक्टूबर महीने में हुई बिक्री का आकलन करें, तो इस महीने उसकी कारों की बिक्री में करीब 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान कंपनी ने अपनी कारों के विभिन्न मॉडलों की करीब 80,679 इकाइयां बेचीं. हालांकि, अक्टूबर 2022 में यह आंकड़ा 61,114 इकाइयों तक सीमित था. वहीं, अगर इसकी एसयूवी कारों की बिक्री की बात की जाए, तो इनकी सालाना आधार पर आपूर्ति में करीब 36 फीसदी बढ़ोतरी हुई. कंपनी ने अक्टूबर 2023 में एसयूवी कारों की करीब 43,708 इकाइयों की बिक्री की. हालांकि, अक्टूबर 2023 में यह आंकड़ा 32,226 इकाइयों का था.

Also Read: इसरो रोबोटिक्स चैलेंज 2024 : Rover में अब लगेगा टायर वाला पहिया, छात्र तैयार करेंगे डिजाइन, पढें रिपोर्ट

एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा की बढ़ी बाजार हिस्सेदारी

उधर, खबर यह भी है कि एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बाजारी हिस्सेदारी में भी करीब 19.9 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महिंद्रा एंड महिंद्रा का कहना है कि कंपनी को एसयूवी क्षेत्र में रेवेन्यू लीडरशिप को बरकरार रखने का विश्वास है. अपने प्रोडक्ट लाइनअप में उत्सुकता बनाए रखने के लिए कंपनी बेहतर इंटीरियर के साथ एक्सयूवी400 का एक अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी में जुटी है. इसके अलावा, कंपनी इंग्लो प्लेटफॉर्म पर अपनी ईवी योजनाओं के तहत दिसंबर 2024 में अपना पहला मॉडल लॉन्च कर सकती है.

Also Read: आनंद महिंद्रा अपनी इस Electric SUV पर गरीबों को दे रहे 3.5 लाख तक की छूट का तोहफा, चूके तो हाथ मलते रह जाएंगे

Next Article

Exit mobile version