बाइकर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है. ऐसे में Mahindra की BSA Gold Star 650 को रॉयल एनफील्ड से कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है. Mahindra BSA Gold Star 650 की कीमत 3.5 लाख से 6 लाख रुपये के बीच तय की जा सकती है.
Mahindra BSA Gold Star 650 में लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी आधारित 652cc का सिंगल सिलेंडर और फोर वाल्व इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 44 bhp की पावर और 55 nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़े होंगे.
Mahindra BSA Gold Star 650 के लांच होने के बाद इसकी तुलना रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से जरूर होगी. दोनों बाइकों में कई समानताएं हैं, लेकिन Mahindra BSA Gold Star 650 में कुछ ऐसे फीचर्स दिए जा सकते हैं जो इसे रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से अलग बना सकते हैं.
Also Read: Rajdoot Electric Bike: 1990 के दौर की सुपरहिट राजदूत बाइक एक बार फिर एलेक्ट्रिक अवतार में मचाएगी धूम!Mahindra BSA Gold Star 650 की कुछ संभावित विशेषताएं जो इसे रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से अलग बना सकती हैं, उनमें शामिल हैं:
बेहतर ब्रेकिंग: Mahindra BSA Gold Star 650 में डुअल-चैनल ABS के साथ Brembo ब्रेक दिए जा सकते हैं. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में सिंगल-चैनल ABS के साथ ByBre ब्रेक दिए जाते हैं.
बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी: Mahindra BSA Gold Star 650 में लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है, जो रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के एयर-कूल्ड इंजन की तुलना में अधिक कुशल होने की उम्मीद है.
अधिक आधुनिक सुविधाएं: Mahindra BSA Gold Star 650 में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य आधुनिक सुविधाएं दी जा सकती हैं. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में इन सुविधाओं का अभाव है.
Mahindra BSA Gold Star 650 के लांच होने के बाद भारतीय बाइक बाजार में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह बाइक भारतीय बाइक प्रेमियों के बीच कैसे खरी उतरती है.
Also Read: माइलेज में Bikes को भी टक्कर देती है Maruti की ये 4 लाख की कार, सर्दी में ठंड को मात!