24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑफ-रोडिंग के शौकीनों को 35,000 का झटका, महिंद्रा की यह एसयूवी हो गई महंगी

महिंद्रा थार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें पहला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 150पीएस की पावर और 320एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसका दूसरा इंजन 2.2-लीटर डीजल है, जो 130पीएस की पावर और 300एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Mahindra Thar Prices: ऑफ-रोडिंग कारों के शौकीनों को झटका देने वाली एक खबर है और वह यह है कि घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑफ-रोड एसूयवी कार थार की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, कंपनी ने देश की दूसरी कंपनियों की तरह दिसंबर 2023 में ही कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया था. अब महिंद्रा की कार खरीदने वालों को केवल ऑफ-रोड एसयूवी थार ही नहीं, बल्कि इसकी लाइनअप में स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो-एन और बोलेरो भी बढ़ी कीमतों पर मिलेगी. महिंद्रा ने थार की कीमतों में करीब 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है.

महिंद्रा थार की नई कीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार के टॉप वेरिएंट एएक्स (ओ) हार्ड-टॉप डीजल एमटी 4डब्ल्यूडी की कीमत में करीब 34,699 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि इसके बेस वेरिएंट एंट्री-लेवल एलएक्स हार्ड-टॉप पेट्रोल एटी आरडब्ल्यूडी में 22,899 वृद्धि की गई है. इसी के साथ इसके बेस वेरिएंट एलएक्स हार्ड-टॉप पेट्रोल एटी आरडब्ल्यूडी वैरिएंट की कीमत बढ़कर 14 लाख रुपये हो गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट एलएक्स हार्ड-टॉप डीजल एटी 4डब्ल्यूडी की कीमत 7.20 लाख तक पहुंच गई है. ये सभी कीमतें भारत के एक्स-शोरूम की हैं. महिंद्रा थार छह कलर ऑप्शन के साथ आती है. इसमें एवरेस्ट व्हाइट (नया), ब्लेजिंग ब्रोंज (नया), एक्वामरीन, रेड रेेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे शामिल है.

महिंद्रा थार का इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा थार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें पहला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 150पीएस की पावर और 320एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसका दूसरा इंजन 2.2-लीटर डीजल है, जो 130पीएस की पावर और 300एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इन दोनों इंजनों के अलावा तीसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल है, जो 118पीएस की पावर और 300एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इन सभी तीनों इंजनों के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है. थार कार फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है.

Also Read: ‘चल मेरी लूना’…! 23 साल बाद नए अवतार में धूम मचाने आ रही Kinetic Luna

महिंद्रा थार के फीचर्स

महिंद्रा थार की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी दिए गए हैं.

Also Read: टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए बवंडर बनकर आ रही एंडेवर! एवरेस्ट को भारत में उतारेगी फोर्ड

महिंद्रा थार के सेफ्टी फीचर्स

सवारियों की सुरक्षा के लिए महिंद्रा थार ऑफ-रोड एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं. बाजार में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से है. कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी है.

Also Read: जंगल, जमीन या पहाड़…कहां चलाना चाहते हैं कार! Maruti दे रही एडवेंचर ड्राइव का मौका

महिंद्रा थार माइलेज

  • डीजल मैनुअल: 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर

  • डीजलऑटोमेटिक : 9 किलोमीटर प्रति लीटर

  • पेट्रोल मैनुअल: 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर

  • पेट्रोल ऑटोमेटिक: 9.16 किलोमीटर प्रति लीटर

Also Read: बड़े परिवार की बड़ी कार सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक की बुकिंग शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें