22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम्नी ना गुरखा… राज करेगी Thar! 5 डोर की टेस्टिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

भारत की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 5 डोर थार के लिए सात नामों को ट्रेडमार्क कराया है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि कंपनी इसे मार्च 2024 में कभी भी लॉन्च कर सकती है.

Mahindra Thar 5 Door: ऑफ-रोड एसयूवी कारों में महिंद्रा थार का बड़ा नाम है. साल 2010 में इसके आने के बाद से देश की सड़कों पर पहले से फर्राटा भरने वाली ऑफ-रोड कारें साइडलाइन हो गईं. महिंद्रा ने शुरुआत में इसे थ्री डोर के साथ बाजार में उतारी थी, लेकिन ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए अब वह महिंद्रा थार 5 डोर को बाजार में उतारने की तैयारी में जुट गई है. कंपनी ने इसकी भारत की सड़कों पर टेस्टिंग शुरू कर दिया है. इस दौरान यह एक बार फिर स्पॉट की गई है. मीडिया में इसके स्पाई शॉट्स के आधार पर डिजाइन, इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में अनुमान लगाए जा रहे हैं. आइए, आने वाली इस ऑफ-रोड एसयूवी की खासियत के बारे में जानते हैं.

कब होगी लॉन्च

भारत की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 5 डोर थार के लिए सात नामों को ट्रेडमार्क कराया है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि कंपनी इसे मार्च 2024 में कभी भी लॉन्च कर सकती है. जहां तक इसकी कीमत की बात है, तो इसके बारे में अनुमान यह लगाया जा रहा है कि महिंद्रा इसे 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर बाजार में उतार सकती है.

Also Read: Hundai की इस बजट कार की टोयोटा हाइराइडर से जंग! 3 मजबूत इंजन के साथ माइलेज भरपूर

महिंद्रा थार 5 डोर का पावरट्रेन

कार देखो डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा थार 5 डोर में मौजूदा मॉडल वाले 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन लगाए जा सकते हैं. हालांकि, इस गाड़ी में इंजन को ट्यून करके पेश किया सकता है. इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं. महिंद्रा अपनी 5-डोर थार को अफोर्डेबल 2-व्हील-ड्राइवट्रेन के साथ लॉन्च कर सकती है.

Also Read: Electric vehicle in Budget 2024 : इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग होगी आसान, सरकार कर रही है खास बंदोबस्त

महिंद्रा थार 5 डोर के फीचर्स और मुकाबला

महिंद्रा थार 5 डोर एसयूवी कार में 3-डोर वर्जन वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन दिए जा सकते हैं. अनुमान है कि इसमें 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम भी दिया जा सकता है. सवारियों की सुरक्षा के लिए इस ऑफ-रोड एसयूवी कार में एबीएस के साथ ईबीडी, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. बाजार में लॉन्च होने के बाद मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा से रहेगा.

Also Read: मारुति की कारें फिर हो सकती हैं महंगी! जानें क्या है कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें