नई दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार के 4WD और RWD एडिशन की बुकिंग कराने के बाद डिलीवरी का इंतजार करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. और वह यह कि इन्हें आपके घरों तक पहुंचने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. इसका कारण यह है कि फिलहाल भारत में महिंद्रा थार की वेटिंग पीरियड बढ़कर 70 हफ्ते तक पहुंच गई है. इस वजह से इस त्योहारी सीजन में इन दोनों गाड़ियों की डिलीवरी होना संभव नहीं है. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि होली तक भी इसकी डिलीवरी होना आसान नहीं है.
महिंद्रा थार की वेटिंग पीरियड 70 हफ्ते
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा थार के RWD एडिशन के पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी की वेटिंग पीरियड 16 से 20 हफ्ते के बीच है. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट की बात करें, तो इसकी डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड बढ़कर 65 से 70 हफ्ते तक पहुंच गई है. इसके अलावा महिंद्रा थार के 4WD एडिशन की वेटिंग पीरियड बढ़कर 16 से 24 हफ्ते तक पहुंच गई है.
महिंद्रा थार 4डब्ल्यूडी और आरडब्ल्यूडी की कीमत
भारत एक्स-शोरूम में महिंद्रा थार के 4WD और RWD एडिशन की शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपये है. ऑफ-रोडर दो ट्रिम्स एएक्स (ओ) और एलएक्स में उपलब्ध है. एवरेस्ट व्हाइट (नया), ब्लेजिंग ब्रोंज (नया), एक्वामरीन, रेड रेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे में उपलब्ध है.
महिंद्रा थार 4डब्ल्यूडी और आरडब्ल्यूडी का पावरट्रेन
महिंद्रा थार 4डब्ल्यूडी और आरडब्ल्यूडी तीन पावरट्रेन ऑप्शंस से लैस है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो, डीजल वेरिएंट में 2.2-लीटर और 1.5-लीटर का इंजन मिलता है. 2.2-लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं, 1.5-लीटर ऑयल बर्नर 117 बीएचपी और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं, पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए पावरट्रेन छह-स्पीड मैनुअल और एक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ हो सकते हैं.
महिंद्रा थार में फीचर्स
महिंद्रा थार की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी दिए गए हैं. वहीं, पैसेंजरों की सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं.
Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर घर बनाने से आपका परिवार रहेगा सुरक्षित, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम
महिंद्रा थार का बाजार में मुकाबला
भारत के बाजार में महिंद्रा थार का फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से मुकाबला है. कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी है.