25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिंद्रा की इस बड़ी कार के आगे क्रेटा फेल! नए अपडेट साथ सफारी को मात

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं. इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग (132 पीएस प्रति 300 एनएम) और 175 पीएस (370 एनएम और 400 एनएम) के साथ दिया गया है. इसके 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का आउटपुट 203 पीएस (370 एनएम और 380 एनएम) है.

Mahindra Scorpio-N : महिंद्रा की बड़ी गाड़ियों में स्कॉर्पियो शुमार है. कंपनी ने इसके अपडेटेड वेरिएंट स्कॉर्पियो एन को जून 2022 में लॉन्च किया था. बड़ी फैमिली के लोगों के लिए इस बड़ी कार का बाजार में सीधा मुकाबला टाटा सफारी और हुंडई क्रेटा से है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अब स्कॉर्पियो एन के टॉप वेरिएंट जेड8 के फीचर को अपडेट किया है.

किस वेरिएंट में कितना बदलाव

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन के टॉप जेड8 वेरिएंट में एलॉय व्हील्स की साइज को छोटा कर दिया है. इससे पहले, महिंद्रा जेड8 मैनुअल के साथ 17-इंच स्टील व्हील और जेड8 ऑटोमैटिक वेरिएंट में 18-इंच अलॉय व्हील दे रही थी. अब स्कॉर्पियो-एन जेड8 वैरिएंट के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में स्टैंडर साइज 17-इंच मशीन्ड एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के मिड-स्पेक जेड4 और जेड6 वेरिएंट में अधिक महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. जेड8 वेरिएंट के साथ इन वेरिएंट्स को अब कूल्ड ग्लव बॉक्स के साथ पेश नहीं किया जाएगा. यह सुविधा अब केवल टॉप-स्पेक जेड8एल वेरिएंट तक ही सीमित है. इसके अलावा, जेड4, जेड6 और जेड8 वेरिएंट में कूल्ड ग्लोवबॉक्स की कटौती पेंडिंग बुकिंग पर भी लागू होगी.

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्राइस

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन की कीमतों में करीब 39,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही, एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 13.60 लाख रुपये से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये तक जाती है. महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन कुल चार वेरिएंट जेड2, जेड4, जेड6 और जेड8 में उपलब्ध है. यह एसयूवी कार 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आती है.

Also Read: सिर्फ 500 रुपये में घर लाएं नई इलेक्ट्रिक बाइक, 26 जनवरी से बुकिंग शुरू

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का इंजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं. इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग (132 पीएस प्रति 300 एनएम) और 175 पीएस (370 एनएम और 400 एनएम) के साथ दिया गया है. इसके 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का आउटपुट 203 पीएस (370 एनएम और 380 एनएम) है. दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है. इसमें सभी पावरट्रेन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है, जबकि डीजल इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी रखा गया है.

Also Read: शौक बड़ी चीज है! कपल ने पुरानी विंटेज वैन को बनाया घर बनाकर की लंबी सड़क पर सैर

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के फीचर्स और मुकाबला

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सनरूफ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी और हुंडई क्रेटा, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है.

Also Read: टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स का डिस्पैच फिलहाल बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें