Loading election data...

टाटा इस कार का टाइम खोटा कर रही Mahindra की ये एसयूवी, हुंडई कोना ईवी से भी है सस्ती

एक्सयूवी400 ईवी पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस आर्टिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इंफिनिटी ब्लू में आती है. इसमें सभी ड्यूल-टोन ऑप्शंस साटिन कॉपर ड्यूल टोन शेड के साथ मिलते हैं.

By KumarVishwat Sen | December 30, 2023 9:53 PM

Mahindra XUV 400: महिंद्रा एंड महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी कारों में से एक एक्सयूवी 400 है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन प्राइम और टाटा नेक्सन ईवी से है. प्राइस के मामले में इसका मुकाबला हुंडई कोना ईवी से है. इसके अलावा, यह टाटा नेक्सन ईवी मैक्स और एमजी जेडएस ईवी को भी टक्कर देती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने एसयूवी कार एक्सयूवी 400 को इलेक्ट्रिक अवतार में भी लाने जा रही है. इस नई कार को भारत की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. आइए, महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी की खासियत के बारे में जानते हैं.

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी की प्राइस

भारत के एक्स-शोरूम में महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 19.39 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में यह कार ईसी और ईएल वेरिएंट में उपलब्ध है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं. एक्सयूवी 400 ईवी में 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी में कलर

एक्सयूवी400 ईवी पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस आर्टिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इंफिनिटी ब्लू में आती है. इसमें सभी ड्यूल-टोन ऑप्शंस साटिन कॉपर ड्यूल टोन शेड के साथ मिलते हैं.

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी में बैटरी पैक, मोटर और रेंज

एक्सयूवी400 ईवी में दो बैटरी पैक मिलता है, जिसमें 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच शामिल है. इनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगी मोटर 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. एक्सयूवी400 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.3 सेकंड लगते हैं. इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें फन, फास्ट और फीयरलेस ड्राइव मोड दिए गए हैं.

Also Read: वाह, क्या लगती जापानी गुड़िया है! ऑफ-रोडिंग कार के शौकीनों को बना रही पागल

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी की बैटरी चार्जिंग

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी की बैटरी को 7.2 किलोवॉट एसी वॉलबॉक्स चार्जर से फुल चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट लगते हैं. 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 13 घंटा लेती है. एक्सयूवी400 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को चार्ज होने में आधा घंटा से भी कम समय लगता है.

Also Read: Himalayan 450 रोड किंग रॉयल एनफील्ड की है एडवेंचर टूरर बाइक, यहां देखें एक्सेसरीज प्राइस

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी के फीचर्स

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियरव्यू कैमरा, दो ट्वीटर, क्रूज कंट्रोल और बूट लैंप जैसे फीचर दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और फ्रंट फॉग लैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम पैसे में मौज-मस्ती भरपूर

Next Article

Exit mobile version