Mahindra की ये XUV कार जनवरी से मचाएगी धमाल, Kia-Tata की बढ़ेंगी मुश्किलें
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. अब यह गाड़ी अपने प्रोडक्शन मॉडल के काफी करीब पहुंच गई है.
Mahindra XUV300 facelift SUV Car: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की टॉप सेलिंग कारों में एक्सयूवी 300 शामिल है. महिंद्रा अब इसे फेसलिफ्ट वर्जन के साथ बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. संभावना है कि आनंद महिंद्रा वाली कार निर्माता कंपनी जनवरी 2024 में इस कार को बाजार में उतार देगी और इसके अगले महीने फरवरी 2024 से यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. बताया जा रहा है कि बाजार में आने के बाद यह एसयूवी कार दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स की सोनेट फेसलिफ्ट और टाटा मोटर्स की नेक्सन फेसलिफ्ट को टक्कर देगी. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी300 का डिजाइन
महिंद्रा एक्सयूवी300 में डिजाइन और फीचर्स के मामले में बड़ा अपडेट मिलने की उम्मीद है. इसके एक्सटीरियर की बात करें, तो आने वाली महिंद्रा एक्सयूवी300 के फ्रंट को पूरी तरह से नया डिजाइन मिलने की उम्मीद है. एक्सयूवी300 का एक्सटीरियर डिजाइन महिंद्रा की बॉर्न इलेक्ट्रिक लाइनअप (एक्सयूवीई8 और ई9) एसयूवी से प्रेरित होने की उम्मीद है. महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों की नई रेंज 2025 में बिक्री पर आने की उम्मीद है. महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में ड्रॉप-डाउन डिजाइन के साथ एक नया दिखने वाला एलईडी डीआरएल मिलने की उम्मीद है. बम्पर की तरह हेडलाइट्स को भी दोबारा डिजाइन किया जाएगा. एसयूवी जैसी लुक के लिए फ्रंट ग्रिल एक स्प्लिट यूनिट होने की उम्मीद है. एसयूवी के साइड प्रोफाइल में मौजूदा एडिशन की तरह ही डिजाइन लैंग्वेज बनाए रखने की उम्मीद है. महिंद्रा एसयूवी के लिए अपडेटेड अलॉय व्हील पेश कर सकती है. इसके रियर की बात करें, तो एसयूवी एक नए डिजाइन वाले टेलगेट, बम्पर और टेल लैंप की पेशकश करेगी.
Also Read: Maruti की ये कार भारत में 18 साल से मचा रही धमाल, अब Hybrid बनकर मचाएगी तहलका
महिंद्रा एक्सयूवी300 की प्राइस
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. अब यह गाड़ी अपने प्रोडक्शन मॉडल के काफी करीब पहुंच गई है. नई महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट की कीमत एक्स-शोरूम में 9 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. यह फाइव सीटर कार होगी, जिसमें पांच पैसेंजर्स आसानी से बैठ सकेंगे.
Also Read: Maruti की Brezza और Baleno के सामने दहाड़ रहीं Tata की ये कारें! जानें किसने किसको दी पटखनी
महिंद्रा एक्सयूवी300 का इंजन और ट्रांसमिशन
महिंद्रा नई एक्सयूवी300 में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस देना जारी रख सकती है. फिलहाल, एक्सयूवी 300 कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस/200 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस/300 एनएम) ऑप्शंस मिलते हैं. इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं. मौजूदा एक्सयूवी300 में टी-जीडीआई (टर्बो पेट्रोल इंजन) का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है. अनुमान है कि कंपनी एक्सयूवी300 के मौजूदा मॉडल में मिलने वाले एएमटी गियरबॉक्स को इसमें टॉर्क कन्वर्टर से रिप्लेस कर सकती है.
Also Read: ‘बड़ा है तो बेहतर है’, इस लग्जरी सवारी में एक साथ 14 लोग करते हैं सफर…कीमत मात्र 10 लाख!
महिंद्रा एक्सयूवी300 के फीचर्स और मुकाबला
महिंद्रा एक्सयूवी300 कार में बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जर, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियरव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा.