Year-End Discount: साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और देश के वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों के विभिन्न मॉडलों पर दनादन डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही हैं. इन्हीं कंपनियों में घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कई एसयूवी कारों के मॉडलों पर छूट दे रही है. इसी सिलसिले में कंपनी अपनी महिंद्रा एक्सयूवी 300 एसयूवी कार पर ईयर एंड डिस्काउंट ऑफर के तहत करीब 1.30 लाख रुपये तकी छूट दे रही है. हालांकि, कंपनी अभी हाल ही में इस एसयूवी कार की कीमत में करीब 32,000 रुपये तक का इजाफा किया है. आइए, इस एसयूवी कार की खासियत के बारे में जानते हैं.
डिस्काउंट के बाद कितनी हो जाएगी कीमत
कंपनी की ओर से महिंद्रा एक्सयूवी 300 की एक्स-शोरूम प्राइस में बढ़ोतरी करने के बाद इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 14.76 लाख रुपये तक पहुंच गई थी. अब कंपनी की ओर से 1.30 लाख रुपये के डिस्काउंट के बाद इसके बेस मॉडल दाम घटकर 6.99 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 13.76 लाख तक पहुंच जाएगी. कंपनी नई कार की खरीद पर करीब 1 लाख रुपये की नकदी डिस्काउंट दे रही है, जबकि एक्सचेंज बोनस के तहत 30 हजार रुपये की छूट दी जा रही है.
महिंद्रा एक्सयूवी 300 का वेरिएंट और कलर
महिंद्रा एक्सयूवी 300 एसयूवी कार पांच वेरिएंट में आती है, जिसमें डब्ल्यू2, डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) शामिल है. इसका टर्बोस्पोर्ट वर्जन बेस वेरिएंट डब्ल्यू2 को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है. वहीं, इसमें कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसके साथ तीन ड्यूल टोन और सात मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें ब्लेजिंग ब्रॉन्ज ड्यूल टोन, नापोली ब्लैक ड्यूल टोन, पर्ल व्हाइट ड्यूल टोन, रेड रेज, एक्वामरीन, पर्ल व्हाइट, डार्क ग्रे, डी सैट सिल्वर, नापोली ब्लैक और ब्लेजिंग ब्रॉन्ज शामिल हैं. इस गाड़ी में 259 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
Also Read: धमाके के साथ भारत में लॉन्च हुईं Royal Enfield की ये बाइक्स, अब विदेश में भी मचा रही हैं धमाल
महिंद्रा एक्सयूवी 300 के इंजन और ट्रांसमिशन
महिंद्रा एक्सयूवी 300 एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110पीएस/200एनएम), 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल (130पीएस/230एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (117पीएस/300एनएम) शामिल है. इसमें सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबक्स स्टैंडर्ड मिलता है. वहीं, डीजल इंजन और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है.
Also Read: ट्रैफिक चालान पर 90 फीसदी तक मिल रही है छूट! जानें क्या है लास्ट डेट
महिंद्रा एक्सयूवी 300 के फीचर्स
महिंद्रा एक्सयूवी 300 में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले स्पोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ (डब्ल्यू4 वेरिएंट से उपलब्ध) और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार में सवारियों की सुरक्षा के लिए सात एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट, किया सोनेट, मारुति फ्रॉन्क्स और रेनो काइगर से है.
Also Read: स्क्रैम्बलर और केटीएम को पछाड़ Himalayan 450 बनी नंबर वन, इस खिताब पर किया कब्जा