Nexon EV के वर्चस्व को खत्म करने आ गई Mahindra की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी
महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो इलेक्ट्रिक कार को 5 मोनोटोन और 5-ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में खरीदा गया है. मोनोटोन कलर में आर्कटिक व्हाइट, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू शामिल है और ये सभी कलर साटिन कॉपर ड्यूल-टोन शेड में भी उपलब्ध है.
2024 Mahindra XUV400 Pro: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपने पॉपुलर ब्रांड एक्सयूवी400 के अपडेटेड वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो ईवी को बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी के अपडेटेड एसयूवी की 21,000 रुपये की टोकन मनी पर शुरू हो गई है. महत्वपूर्ण यह है कि इस नई एसयूवी की इंट्रोडक्टरी प्राइस 31 मई, 2024 तक की गई डिलीवरी पर लागू ही होगा. इसके बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो की डिलीवरी 1 फरवरी 2024 शुरू हो जाएगी. बाजार में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा.
महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो ईवी की कीमतभारत के एक्स-शोरूम में महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो ईवी की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 17.49 लाख रुपये तक जाती है. यह इस कार की इंट्रोडक्टरी प्राइस है. 1 जून 2024 से इसकी कीमत में बढ़ोतरी होने की संभावना है. महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें ईसी प्रो और ईएल प्रो शामिल हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो इलेक्ट्रिक कार को 5 मोनोटोन और 5-ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में खरीदा गया है. मोनोटोन कलर में आर्कटिक व्हाइट, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू शामिल है और ये सभी कलर साटिन कॉपर ड्यूल-टोन शेड में भी उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का बूट स्पेस 378 लीटर है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो ईवी में बैटरी पैक और रेंजमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है, जिसमें 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच की चॉइस मिलती है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 150पीएस की पावर और 310एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. 34.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 375 किलोमीटर है, जबकि 39.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर बताई गई है.
Also Read: आपकी कार का सबसे नाजुक पार्ट क्या है? आप कैसे रखते हैं ख्याल महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो ईवी का चार्जिंग टाइममहिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो ईवी की बैटरी 50 किलावॉट डीसी फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. इसके अलावा, यह 7.2 किलोवॉट एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में 6.5 घंटे लगते हैं, जबकि 3.3 किलोवॉट घरेलू चार्जर से 13 घंटे में फुल चार्ज होगी.
Also Read: छेड़छाड़ करते ही हाईवे पर उठा के पटक देती है Toyota Fortuner! महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो के फीचर्स और मुकाबलामहिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर मिलते हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से है. इसे हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है.
Also Read: मिडिल क्लास के बजट से बाहर हो गई Innova Crysta, टोयोटा ने बढ़ा दी कीमत