14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोबा सड़क हादसे में बच्चे की मौत, नाराज लोग ने मौके पर आए दरोगा को पीटा, SP बोलीं- आरोपियों की हो रही पहचान

यूपी के महोबा में रफ्तार रोडवेज बस ने बच्चे को रौंद दिया. हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करते हुए शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दरोगा ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की. इस पर नाराज लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.

यूपी में महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस ने 13 साल के बच्चे को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर मिलने के बाद घरवाले के बाद मौके पर पहुंचे. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करते हुए शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने की बात कही. साथ ही दरोगा ने लोगों को शांत करा कोशिश की. इस पर नाराज लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. वहीं, इस वीडियों को संज्ञान में लेते हुए महोबा पुलिस अधिक्षक अपर्णा गुप्ता ने कहा कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है. उन पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी.

साइकिल सवार बच्चे को 200 मीटर तक घसीट ले गई बस

आफतपुरा गांव में गोपी अहिरवार का 13 साल का बेटा प्रिंस साइकिल चला रहा था. इसी दौरान राठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे रौंद दिया. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस को दौड़ाकर पकड़ लिया. साथ ही हंगामा करना शुरू कर दिया. इधर, मौके पर प्रिंस के घरवाले भी पहुंच गए. बच्चे का लहूलुहान शव देख उसकी मां समेत गांव-घर की महिलाएं रोने-बिलखने लगीं. यह देख लोग और आक्रोशित हो गए. इसके बाद लोगों ने बांस-बल्ली लगाते हुए जाम लगा दिया. हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक ने ब्रेक नहीं लगाए. इसके चलते साइकिल समेत छात्र करीब 200 मीटर तक रोड पर रगड़ता हुआ चला गया.

इकलौता बेटा था मृतक छात्र

वहीं बस के पहिए में उसकी साइकिल बुरी तरह फंस गई थी. इसके चलते उसकी मौत हुई है. इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया. इसके बाद लोग मुआवजे और कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे पनवाड़ी थाना के दरोगा राम अवतार ने जब लोगों को शांत कराने की कोशिश की, तो लोगों ने उनके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी. इसके बाद राम अवतार को बुरी तरह से पीट दिया. इस दौरान राम अवतार ने दौड़कर खुद का रेस्क्यू किया. इसका वीडियो सामने आया है. आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ-साथ परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है. मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. जिसकी मौत से परिवार में मातम है. मृतक की दो छोटी बहनें भी हैं.

Also Read: लखनऊ में दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध पर सटाया तमंचा, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें