22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamata Banerjee : महुआ मोइत्रा पर ममता बनर्जी का विश्वास बरकरार, कृष्णानगर से फिर होंगी तृणमूल उम्मीदवार

अभिषेक बनर्जी ने कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के बारे में खुलकर बात की थी, अभिषेक बनर्जी का कहना था कि महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई अकेले लड़ सकती है. पार्टी उनके साथ है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने एक बार फिर महुआ मोइत्रा पर अपना विश्वास बरकरार रखा है. उन्होंने नदिया में प्रशासनिक सभा करते हुए कहा कि, भाजपा महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर सकती है लेकिन जनता के दिल से नहीं. जनता के वोट से महुआ फिर कृष्णानगर में जीतेगी. 8 दिसंबर को जिस दिन महुआ मोइत्रा का सांसद पद खारिज किया गया था उस दिन मुख्यमंत्री ने भी कार्शियांग से बीजेपी की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि, तृणमूल महुआ के साथ है. इस घटना से एक बार फिर बीजेपी की बदले की राजनीति साबित हुई है. महुआ को अपना बचाव करने का मौका नहीं दिया गया. मैं इसका पुरजोर विरोध करती हूं. महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर में तृणमूल उम्मीदवार का टिकट मिलेगा. गुरुवार को एक बार फिर ममता बनर्जी ने इस बात पर मुहर लगा दी है.

महुआ मोइत्रा ‘कैश फॉर क्वेरी मामले’ को लेकर भी काफी चर्चा में रही

तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ‘कैश फॉर क्वेरी मामले’ को लेकर भी काफी चर्चा में रही है. महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से ‘रिश्वत’ को लेकर संसद में अडानी औद्योगिक समूह पर सवाल पूछने का आरोप लगा था. लोकसभा की आचार समिति ने कैश फॉर क्वेरी मामले के आरोपों के आधार पर महुआ की जांच की गई. इसके बाद कमेटी ने स्पीकर को सिफारिश भेजी कि महुआ का सांसद पद बर्खास्त कर दिया जाये. उसके आधार पर महुआ का सांसद पद खारिज कर दिया गया. इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें नई दिल्ली स्थित सरकारी बंगला छोड़ने का आदेश दिया था.

Also Read: Mahua Moitra : सरकारी बंगला खाली करने के मामले में महुआ मोइत्रा को हाईकोर्ट से फिर झटका, याचिका खारिज
अभिषेक बनर्जी ने कहा था,  महुआ अपनी लड़ाई अकेले लड़ सकती है

तृणमूल पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के बारे में खुलकर बात की थी, अभिषेक बनर्जी का कहना था कि महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई अकेले लड़ सकती है. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे कई बीजेपी सांसद हैं जिनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव दायर किया गया है, लेकिन अभी तक उनमें से किसी की भी सुनवाई नहीं हुई है.

Also Read: महुआ मोइत्रा ने खाली किया अपना सरकारी बंगला, अधिकारियों को सौंपी चाबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें